scorecardresearch
 

वर्ल्ड टी20 में भारत-पाकिस्तान मुकाबला बराबरी काः स्टीव वॉ

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2016 में 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने वर्ल्ड टी20 में 19 मार्च को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को बराबरी का बताया.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2016 में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ ने वर्ल्ड टी20 में 19 मार्च को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को बराबरी का बताया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘टी20 में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बढ़िया है. अपने होम ग्राउंड पर जहां माहौल का पता होता है वहीं उम्मीदें ज्यादा होती हैं. पहला मैच हार कर भारत पर दबाव बहुत होगा. हालांकि भारत के पास धोनी है जिस पर दबाव दिखता नहीं. वहीं पाकिस्तान अपना पहला मैच जीत कर मजबूत दिख रहा है. उनके पास अच्छे युवा गेंदबाज हैं. लिहाजा यह मुकाबला बराबरी का है.’

सबकी फेवरेट है टीम इंडिया
भारत में चल रहे 2016 वर्ल्ड टी20 में स्टीव की सबसे पसंदीदा टीम कौन है? इस पर वॉ ने सीधे तौर पर किसी एक का नाम नहीं लिया. उन्होंने भारत को फेवरेट बताते हुए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को रेस में बताया.

वर्ल्ड टी20 का विस्तृत कार्यक्रम
स्टीव वॉ ने कहा, ‘पिछले पांच संस्करणों को देखने पर यह पता चलता है कि पांच चैंपियन मिल चुके हैं. न्यूजीलैंड ने यहां स्पिन लेती विकेटों पर अच्छी क्रिकेट खेली. यह कुछ घंटे का मुकाबला होता है इसलिए कोई भी टीम किसी भी दूसरी टीम को हरा सकती है. ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका मेरी पसंदीदा टीमें हैं. इनमें से किसी एक का चयन करना मुश्किल है. लेकिन मेरे विचार में भारत अब भी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट को जीतने के लिए सबसे पसंदीदा टीम है.’

Advertisement

सब पर भारी हैं सचिन तेंदुलकर
वॉ ने सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली पर तरजीह देते हुए भारत का सबसे बड़ा क्रिकेटर बताया. वॉ ने कहा, ‘सचिन के साथ ही राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण भारत के बहुत अच्छे क्रिकेटर रहे हैं. सचिन भारत के ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर हैं. विराट कोहली निश्चित तौर पर बेहतरीन क्रिकेटर हैं और वो लोगों की उम्मीदों को अपने कंधों पर ढोते हैं. उन्हें दबाव की स्थित में बेहतरीन प्रदर्शन करना आता है और उसे बहुत अच्छे से निभाते भी हैं.’

वॉ ने विराट के शॉट सेलेक्शन पर कहा कि वो रिवर्स स्वीप की जगह कवर ड्राइव और फ्लिक करना पसंद करते हैं. हालांकि उन्होंने कोहली को टी20 क्रिकेट का सबसे बेहतर बल्लेबाज बताया. उन्होंने कहा, ‘टी20 के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं विराट कोहली. उनके साथ ही एबी डिविलियर्स और स्टीव स्मिथ भी बेहतर हैं. स्टीव स्मिथ की तकनीक उतनी बेहतर नहीं हैं लेकिन वो गैप में मारने के उस्ताद हैं.’

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 51.06 की औसत से 10,927 रन बनाने वाले वॉ ने इस दौरान आईपीएल को मॉडर्न क्रिकेट के लिए बढ़िया बताया. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल की वजह से अलग अलग टीमों के क्रिकेटर्स के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है.’

Advertisement
Advertisement