scorecardresearch
 

Ind vs PAK Women's T20 WC: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाकिस्तान की बारी, वर्ल्ड कप में आज होगी महाजंग, इनपर निगाहें

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेेलिया को नागपुर टेस्ट मैच में एकतरफा तरीके से मात दी थी. अब भारतीय महिला टीम की बारी है जो टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुकाबला करने जा रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 12 फरवरी को केपटाउन में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement
X
Team India
Team India

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का साउथ अफ्रीकी धरती पर आयोजन किया जा रहा है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 12 फरवरी (रविवार) को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय पुरुष टीम ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त दी थी. अब महिला टीम पाकिस्तान को मात देकर करोड़ों भारतीय फैन्स को एक और तोहफा देना चाहेगी.

Advertisement

टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम ने तीन देशों की त्रिकोणीय सीरीज के अलावा दो अभ्यास मैच खेले थे. सबसे पहले ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया 130 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई. हालांकि भारत ने दूसरे वॉर्म-अप गेम में बांग्लादेश को 52 रनों से हराकर जरूर मोमेंटम हासिल करने की कोशिश की है.

क्लिक करें- महिला टी20 विश्व कप का हुआ आगाज, टीम इंडिया कब और किससे भिड़ेगी, नोट कर लें सभी जवाब

शेफाली-दीप्ति से धमाकेदार खेल की उम्मीद

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. शेफाली आईसीसी रैकिंग में आठवें स्थान पर हैं और वह शानदार फॉर्म में भी हैं. शेफाली ने हाल ही में साउथ अफ्रीकी धरती पर हुए महिला अंडर-19 विश्व कप में बल्ले और गेंद से शानदार खेल दिखाया था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में प्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स से भी दमदार खेल की उम्मीद होगी. टीम इंडिया की सबसे अहम कड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं, जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. जब भारत और पाकिस्तान की टीम पिछली बार आमने-सामने हुई थीं, तो उस मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाए थे.

Advertisement

रेणुका-शिखा पर भी होंगी फैन्स की निगाहें

तेज गेंदबाज शिखा पांडे की अरसे बाद टीम में वापसी हुई है और वह पाकिस्तान के खिलाफ गेमचेंजर साबित हो सकती हैं. फास्ट बॉलर रेणुका सिंह और स्पिनर जेश्वरी गायकवाड़ पर भी फैन्स की निगाहें होंगी, जिनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. हालांकि भारत को मैच से पहले ही एक झटका लग चुका है. उप-कप्तान स्मृति मंधाना उंगली की चोट के कारण इस महामुकाबले में नहीं भाग ले सकेंगी.

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

पाकिस्तानी महिला टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा दार, ओमेमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), तुबा हसन.

 

Advertisement
Advertisement