India Playing-11 vs Pakistan in Asia Cup 2023: भारतीय टीम का आयरलैंड दौरा पूरा हो गया है. टीम ने आयरिश टीम को उसी के घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दी है. हालांकि तीसरा मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया. अब भारतीय टीम सीधे एशिया कप 2023 खेलेगी.
हालांकि आयरलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम से कप्तान जसप्रीत बुमराह समेत 4 प्लेयर ही एशिया कप में खेलते नजर आएंगे. बाकी तीन खिलाड़ी स्पिन ऑलराउंडर तिलक वर्मा, विकेटकीपर संजू सैमसन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जो एशिया कप की टीम में शामिल हैं.
पाकिस्तान से मैच में राहुल-श्रेयस बाहर बैठ सकते हैं
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी.
पहले ही मैच में तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है. यदि ऐसा होता है तो यह तिलक का डेब्यू वनडे मैच होगा. दरअसल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोट के बाद सीधे एशिया कप के लिए चुने गए हैं. उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. राहुल को अब भी हल्की चोट है. यह बात भारतीय सेलेक्शन कमेटी के चीफ अजित अगरकर ने कही थी.
नंबर-4 के लिए तिलक को मौका मिल सकता है
ऐसे में शुरुआती 1-2 मैचों से राहुल को बाहर रखा जाएगा. जबकि श्रेयस अय्यर को भी पहले मैच में खिलाने पर सस्पेंस रहेगा. कप्तान रोहित इन दोनों खिलाड़ियों को मजबूत पाकिस्तान के खिलाफ उतारने से परहेज कर सकते हैं. ऐसे में बल्लेबाजी के लिए नंबर-4 पोजिशन पर तिलक वर्मा परफेक्ट प्लेयर हो सकते हैं.
All smiles here in Dublin as #TeamIndia complete a 2-0 T20I series win 😃🙌#IREvIND pic.twitter.com/V9gnBISlXP
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
तिलक ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. तिलक ने टी20 सीरीज के 4 मैचों में नंबर-4 पर बैटिंग की. जबकि एक मैच में नंबर-3 पर उतरे थे. तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 57 की ऐवरेज से 173 रन बनाए. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट वनडे में भी तिलक को मिडिल ऑर्डर में, खासकर नंबर-4 पर उतार सकता है.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
दो स्पिनर के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
बतौर विकेटकीपर 17 सदस्यीय स्क्वॉड में ईशान किशन और केएल राहुल ही शामिल हैं. जबकि संजू सैमसन बैकअप हैं. ऐसे में पहले मैच में ईशान को मौका मिलना तय है. जबकि ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही संभालते दिखेंगे. विराट कोहली नंबर-3 पर आएंगे. नंबर-5 और 6 पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा कमान संभालेंगे.
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल होंगे, जो पाकिस्तान के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे. जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के कंधों पर रहेगी. जडेजा का साथ देने के लिए अक्षर पटेल या कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
ओपनर: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल.
मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव.
विकेटकीपर: ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन (बैकअप).
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा.
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा.
स्पिनर: कुलदीप यादव.