पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. कप्तान रोहित शर्मा की किस्मत ने एक बार फिर साथ दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने स्पेशल प्लेइंग-11 उतारी है. टीम इंडिया ने इस मैच में दो स्पिनर्स को मौका दिया है.
मैच की लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को देखें तो इस बार पेसर्स के साथ-साथ स्पिनर्स पर भी भरोसा जताया गया है. रविचंद्रन अश्विन के साथ अक्षर पटेल को मौका दिया गया है, दोनों ही 4-4 ओवर्स के साथ बल्ले से भी हाथ आज़मा सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत को एक बार फिर प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है और दिनेश कार्तिक को ही तवज्जो दी गई है.
🚨 Toss Update & Team News from MCG 🚨@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Pakistan. #T20WorldCup | #INDvPAK
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/mc9useyHwY
Here's our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/1zahkeipvm
भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. दोनों टीमें पिछले एक साल में चौथी बार आमने-सामने हैं. दोनों टीमें पिछले वर्ल्ड कप में भी भिड़ी थीं, जहां पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. वहीं एशिया कप में हुई जंग में भारत और पाकिस्तान ने 1-1 मैच जीता था.