यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. दुबई में दोनों टीमों के बीच करीब एक साल के बाद यह जंग हो रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है.
यहां रोहित शर्मा ने लेकिन हर किसी को चौंकाया है और प्लेइंग-11 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया है. उनकी जगह दिनेश कार्तिक भारत के विकेटकीपर होंगे.
मैच की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
Captain @ImRo45 has won the toss and we will bowl first against Pakistan.
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/O0HQXFQzC4
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज़ दहानी
🏏 India have won the toss and opted to field first 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022
Our playing XI for the #INDvPAK clash 👇#AsiaCup2022 pic.twitter.com/IvCkAI5wUd
3 तेज़ गेंदबाज़ों पर दारोमदार
जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में भारत की बॉलिंग की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथ में है. उनके अलावा युवा बॉलर अर्शदीप सिंह और आवेश खान जगह दी गई है. यानी इन तीन के हाथ में ही तेज बॉलिंग की कमान रहेगी. उनके अलावा रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किए गए हैं, बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम के साथ हैं.
क्यों बाहर हुए ऋषभ पंत?
टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया कई तरह के प्रयोग करने में जुटी है. ऐसे में दिनेश कार्तिक को लगातार मौका देना एक बड़ा फैसला है, क्योंकि पिछले कुछ वक्त में बतौर विकेटकीपर और फिनिशर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.
वहीं ऋषभ पंत जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत को कई मैच जिताए हैं, वह टी-20 में टीम इंडिया के लिए कोई कमाल नहीं कर पाए हैं. भारत के लिए खेले गए 54 टी-20 मैच में ऋषभ पंत सिर्फ 883 रन बना पाए हैं और उनका औसत 25 से भी कम का रहा है.