scorecardresearch
 

IND vs PAK, Asia Cup 2022: खिताब हो या मैच, एशिया कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान पर रहा दबदबा, जानिए रिकॉर्ड्स

एशिया कप में आज (28 अगस्त) भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. एशिया कप पहली बार 1984 में आयोजित हुआ था. टूर्नामेंट में भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किए और अपना दबदबा अब तक कायम रखा है...

Advertisement
X
Rohit Sharma vs Babar Azam (File Photo)
Rohit Sharma vs Babar Azam (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
  • भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता

IND vs PAK, Asia Cup 2022: भारतीय टीम को आज (28 अगस्त) एशिया कप 2022 सीजन में अपना पहला मैच खेलना है. यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. फैन्स भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि एशिया कप में शुरुआत से ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. जबकि पाकिस्तान का हाल तो श्रीलंका से भी बुरा रहा है. एशिया कप पहली बार 1984 में आयोजित हुआ था. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. 

एशिया कप में 6 टीमों के बीच 13 मैच खेले जाएंगे

जबकि दूसरी सफल टीम श्रीलंका है, जो 5 बार चैम्पियन रही. वहीं पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारत इकलौती टीम है, जिसने एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट (वनडे और टी20) में जीता है. इस बार भी टी20 फॉर्मेट में ही एशिया कप खेला जा रहा है, जिसमें एशिया कप में 6 टीमें भाग ले रही हैं.

इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप-ए में हैं. जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप-बी में हैं. इस बार टूर्नामेंट में सभी 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इनमें 10 मैच दुबई और तीन मैच शारजाह में होंगे.

Advertisement

एशिया कप में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमें

  • अब तक कुल खिताब: 14 
  • भारतीय टीम जीती: 7
  • श्रीलंका टीम जीती: 5
  • पाकिस्तान टीम जीती: 2

एशिया कप टी20 फॉर्मेट में एक ही बार टक्कर हुई

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसका कारण है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. यह वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होगा. यह दूसरी बार है, जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इससे पहले 2016 टी20 वर्ल्ड कप से पहले कराया गया था. इन दोनों के अलावा हमेशा एशिया कप वनडे फॉर्मेट में ही हुआ है.

एशिया कप इससे पहले 2016 में ही टी20 फॉर्मेट में कराया गया था. तब भारत और पाकिस्तान के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. तब पाकिस्तान के कप्तान शाहीद आफरीदी और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. उस मैच में विराट कोहली ने 51 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में रिकॉर्ड (वनडे-टी20)

  • कुल मैच: 14
  • भारतीय टीम जीती: 8
  • पाकिस्तान टीम जीती: 5
  • बेनतीजा: 1

भारत-पाकिस्तान के बीच बैटिंग-बॉलिंग के रिकॉर्ड्स

Advertisement

एशिया कप में अब तक भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 14 मैचों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. मगर यहां एक खासी कमी ये है कि वे अपनी टीम को भारत के खिलाफ ज्यादा मैच नहीं जिता सकते हैं. दोनों टीम के बीच अब तक हुए कुल मैचों में बैटिंग और बॉलिंग के रिकॉर्ड्स देखें, तो टॉप पर पाकिस्तानी प्लेयर ही नजर आते हैं. हालांकि भारत के लिए अच्छी बात यह है कि टॉप-5 बल्लेबाज में शामिल विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भी खेल रहे हैं. जबकि पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज-गेंदबाज मौजूद नहीं हैं.

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के टॉप-5 स्कोरर में दो भारतीय

  1. शोएब मलिक - 6 मैच - 432 रन
  2. रोहित शर्मा - 8 मैच - 367 रन
  3. विराट कोहली - 4 मैच - 255 रन
  4. यूनिस खान - 4 मैच - 238 रन
  5. मोहम्मद हफीज - 3 मैच - 184 रन

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के टॉप-5 विकेट टेकर में भी दो भारतीय

  1. सईद अजमल (PAK) - 4 मैच - 8 विकेट
  2. अनिल कुंबले (India) - 4 मैच - 7 विकेट
  3. अब्दुल रज्जाक (PAK) - 3 मैच - 6 विकेट
  4. आकिब जावेद (PAK)- 2 मैच - 5 विकेट
  5. अरशद अयूब (India) - 1 मैच - 5 विकेट

 

Advertisement
Advertisement