scorecardresearch
 

Ind Vs Pak T20 World Cup 2022: ...तो नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच? मेलबर्न में सामने आ रही है ये बड़ी मुश्किल

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज भले ही हो गया हो लेकिन टीम इंडिया का सफर 23 अक्टूबर को शुरू होगा. भारत को 23 तारीख को मेलबर्न में पाकिस्तान से भिड़ना है. लेकिन यहां पर संकट खड़ा हो गया है क्योंकि इस दिन बारिश के आसार हैं और मैच रद्द भी हो सकता है.

Advertisement
X
भारत बनाम पाकिस्तान
भारत बनाम पाकिस्तान

श्रीलंका और नामीबिया के मैच के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो गई है. ऑस्ट्रेलिया में इस बार यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है और भारत का सफर यहां 23 अक्टूबर से शुरू होना है. टीम इंडिया को पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है. यह मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है, लेकिन इस महामुकाबला पर मौसम का संकट है. 

Advertisement

मेलबर्न में 23 अक्टूबर यानी रविवार को बारिश होने की संभावना बताई गई है. और यह कुछ कम नहीं बल्कि यह संभावना 70 फीसदी तक है. ऐसे में फैन्स के लिए यह चिंता बढ़ाने वाला है, साथ ही आईसीसी के लिए यह अच्छा नहीं होगा. 

क्योंकि भारत और पाकिस्तान के सुपरहिट मैच से आईसीसी को काफी उम्मीदें हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के सभी टिकट बिक चुके हैं, इनके लिए काफी मारामारी भी हुई. लेकिन अगर मौसम की वजह से मैच में खलल डला, तो करीब 1 लाख लोग जो स्टेडियम में मैच देखने को बेकरार हैं उनका दिल ज़रूर टूट सकता है. 

क्लिक करें: अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच धुल जाए... तो क्या होगा?

कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम?
Weather.com के अनुसार, 23 अक्टूबर यानी रविवार को मेलबर्न में बारिश की काफी आशंका है. इस दिन दोपहर को मेलबर्न का तापमान 18 डिग्री रहेगा. इस दौरान बारिश की संभावना 70 फीसदी तक रहेगी, बारिश 6 MM. तक हो सकती है और हवा की रफ्तार 15 KMPH तक रहेगी. सिर्फ दिन ही नहीं बल्कि रात को भी बारिश की संभावना 65 फीसदी तक है, इस दौरान भी हवा 10 से 15 KMPH तक चल सकती हैं. 

Advertisement

अगर बारिश में धुला मैच तो...
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाइंग स्टेज और सुपर-12 राउंड के लिए रिजर्व डे नहीं है. यानी अगर बारिश या किसी और वजह से मैच नहीं होता है, तो दोनों टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिया जाएगा. हालांकि, अगर बारिश कुछ देर के लिए ही खलल डालती है तो मैच में ओवर कुछ कम भी किए जा सकते हैं. मैच कराने के लिए कम से कम ऐसी स्थिति होनी चाहिए कि दोनों पारियों में 5-5 ओवर डाले जा सकें.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.


 

Advertisement
Advertisement