scorecardresearch
 

टीम इंडिया की जीत को अमित शाह ने बताया स्ट्राइक, शिवराज बोले- घनघोर बधाई

गृह मंत्री ने पाकिस्तान पर थोड़ी तंज और भारत की जीत पर ढेर सारी खुशियां जताते हुए कहा कि हमारे इस स्ट्राइक का नतीजा भी पहले जैसा रहा है. अमित शाह ने ट्वीट किया पाकिस्तान पर टीम इंडिया द्वारा फिर एक स्ट्राइक और नतीजा फिर वैसा ही है, टीम इंडिया को इस सुपर्ब परफॉर्मेंस के लिए बधाई, हरेक भारतीय गर्व महसूस कर रहा है और इस शानदार जीत का जश्न मना रहा है.

Advertisement
X
भारत ने वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान को फिर धूल चटाई (फोटो-twitter/@amitshah)
भारत ने वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान को फिर धूल चटाई (फोटो-twitter/@amitshah)

Advertisement

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर बादशाहत जारी रखते हुए टीम इंडिया ने देश के करोड़ों फैंस को गर्व करने का मौका दिया है. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की इस जीत को एक और स्ट्राइक करार दिया है. जब हम भारत पाकिस्तान के संबंध में स्ट्राइक की बात करते हैं तो करोड़ों हिन्दुस्तानियों के मन में बालाकोट स्ट्राइक की बात याद आती है जब इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को तबाह कर दिया था.

गृह मंत्री ने पाकिस्तान पर थोड़ी तंज और भारत की जीत पर ढेर सारी खुशियां जताते हुए कहा कि हमारे इस स्ट्राइक का नतीजा भी पहले जैसा रहा है. अमित शाह ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान पर टीम इंडिया द्वारा फिर एक स्ट्राइक और नतीजा फिर वैसा ही है, टीम इंडिया को इस सुपर्ब परफॉर्मेंस के लिए बधाई, हरेक भारतीय गर्व महसूस कर रहा है और इस शानदार जीत का जश्न मना रहा है."

Advertisement

इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में जब टीम इंडिया जेंटलमैन का गेम कहे जाने वाले इस खेल को खेलने उतरी तो दुनिया भर में हिन्दुस्तानी जोश और जुनून से भरे उसी परफॉर्मेंस की दुआ कर रहे थे जहां एक बॉल पर सांस मानो रुक सी जाती है. हालांकि मैच के कुछ पलों को छोड़ दें तो उतार-चढ़ाव का ज्यादा रोमांच नहीं देखने को मिला, लेकिन टीम इंडिया ने वही किया जिसमें वो बेस्ट है और वो फन था बल्लेबाजी का. पाकिस्तान की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए भारत ने शानदार 336 रन बनाए. भारत ने रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक के अलावा लोकेश राहुल (57) और कप्तान विराट कोहली (77) की उम्दा पारियों की बदौलत 50 ओवरों में पांच विकेट पर 336 रन बनाए.

भारत की बैटिंग के जवाब में पाकिस्तानी फिसड्डी नजर आए. पड़ोसी टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी. तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 40 ओवरों में 302 रन बनाने का लक्ष्य मिला, लेकिन ग्रीन शर्ट 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना पाई और वर्ल्डकप में भारत के हाथों सातवीं बार शिकस्त खाई.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी टीम इंडिया को बधाई दी और लिखा, "पहले से बोला था हिंदुस्तान जीतेगा, पाकिस्तान हारेगा."

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने अंदाज में टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "टीम इंडिया को इस जीत की घनघोर बधाई, ये तो एक पड़ाव था, लक्ष्य को पाना अभी बाकी है.

लय यूं ही बरकरार रहे, भारतवासियों की दुआएं आपके साथ है."

इसके अलावा पंजाब के सीएम कैप्टन अमिरंदर सिंह, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मफ्ती ने मेन-इन-ब्लू को इस जीत की बधाई दी है.

Advertisement
Advertisement