अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला. 30 नवंबर (शनिवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 43 रनों से हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 48वें ओवर में 238 रनों पर सिमट गई. अब भारतीय टीम ग्रुप-बी के अपने अगले मुकाबले में 2 दिसंबर (सोमवार) को जापान का सामना करेगी.
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी किया निराश
282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआत से ही विकेट गंवाए. उसने चौथे ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी का विकेट गंवा दिया, जो सिर्फ 1 रन बनाकर अली रजा की गेंद पर चलते बने. दूसरे ओपनर आयुष म्हात्रे भी खास नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर अब्दुल सुभान का शिकार बने.
India U19 put a solid fight but lose the match.
The team will look to bounce back in their next match 💪 #TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/NwFLloJJm9— BCCI (@BCCI) November 30, 2024
भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. निखिल कुमार ही संघर्ष कर सके, जिन्होंने 77 गेंदों पर 60 रन बनाए. निखिल ने अपनी पारी में 6 चौके के अलावा तीन छक्के लगाए. पुछल्ले बल्लेबाज मोहम्मद एनान ने 30 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि अब्दुल सुभान और फरहान उल हक को दो-दो सफलता हाथ लगी.
पाकिस्तान के लिए शाहजेब ने जड़ा शतक
इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनका फैसला सही साबित हुआ और पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 281 रन बनाए. शाहजेब खान ने 147 गेंदों पर 159 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और पांच चौके शामिल रहे. उस्मान खान ने 6 चौके की मदद से 94 गेंदों पर 60 रन बनाए.
Shahzaib Khan's superb 159 featuring 1️⃣0️⃣ sixes lifts Pakistan U19 to 281-7 🏏#PAKvIND | #PakistanFutureStars | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/AJbwiWDXWo
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 30, 2024
उस्मान खान और शाहजेब खान के बीच पहले विकेट के लिए 160 रनों की पार्टनरशिप हुई. मोहम्मद रियाजुल्लाह ने भी 27 रनों का अहम योगदान दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज समर्थ नागराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं आयुष म्हात्रे को दो सफलता हासिल हुई. युद्धजीत गुहा और किरण चोरमले ने भी एक-एक चटकाया.
यह टूर्नामेंट 50 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, जापान और मेजबान यूएई के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है. जबकि गत चैम्पियन बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में हैं. प्रत्येक ग्रुप से टॉप- दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 6 दिसंबर को खेले जाएंगे. फिर फाइनल 8 दिसंबर को होगा.
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर बनाने के लिए जमीन बेच दी, कुर्बानियों का दौर याद कर भावुक हुए पिता... कहानी वैभव सूर्यवंशी की
मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश नौवीं बार अंडर-19 एशिया कप खिताब जीतने की है. इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इतिहास रच दिया था. इस टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं.
भारतीय टीम की प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI: शाहजेब खान, उस्मान खान, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), फरहान यूसुफ, फहम उल हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब, नवीद अहमद खान.
भारतीय अंडर-19 टीम का कार्यक्रम
30 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई.
दो दिसंबर: भारत बनाम जापान, शारजाह.
चार दिसंबर: भारत बनाम यूएई, शारजाह.