scorecardresearch
 

Under-19 Asia Cup, India Vs Pakistan: चूक गई यंग टीम इंडिया, आखिरी बॉल पर चौका जड़ PAK ने जीता मैच

अंडर-19 एशिया कप में शनिवार को खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया है. पाकिस्तान को आखिरी बॉल पर 2 रनों की जरूरत थी, जिसपर उन्होंने चौका जड़ दिया. और भारत के हाथ से मैच फिसल गया. 

Advertisement
X
India Vs Pakistan
India Vs Pakistan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंडर-19 एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान
  • पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया
  • आखिरी बॉल पर पाकिस्तान ने चौका जड़ मैच जीता

Under-19 Asia Cup LIVE, India Vs Pakistan: अंडर-19 एशिया कप में शनिवार को खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान को आखिरी बॉल पर 2 रनों की जरूरत थी, जिसपर उन्होंने चौका जड़ दिया. और भारत के हाथ से मैच फिसल गया.

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया था, टीम इंडिया के बॉलर्स ने हार नहीं मानी और पाकिस्तान को बैकफुट पर रखा. आखिरी के तीन ओवर में कांटे का मुकाबला देखने को मिला. भारत ने 49वें ओवर में दस रन दिए और आखिरी ओवर में भी 10 रन गंवा दिए. 

लाइव स्कोरबोर्ड के लिए क्लिक करें: 

पाकिस्तान की पारी (240/8) 

0-1 अब्दुल बंगालज़ई (0.2 ओवर)
2-62 माज़ सदाकत (14.2 ओवर)
3-69 हसीबुल्लाह खान (16.2 ओवर)
4-115 कासिम अकरम (28.5 ओवर)
5-159 मोहम्मद शहजाद (36.2 ओवर)
6-206 रिजवान महमूद (45.6 ओवर)
7-220 मोहम्मद इरफान (47.6 ओवर)
8 - 230 सैयद जीशान (49.1 ओवर)

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 237 का स्कोर खड़ा किया था, टीम इंडिया को शुरुआत में ही कई झटके लग गए थे. लेकिन बाद में मिडिल ऑर्डर ने कुछ संभाला, भारत की ओर से विकेटकीपर आराध्य यादव ने फिफ्टी जड़ी जबकि हरनूर सिंह ने 46 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से ज़ीशान ज़मीन ने 5 विकेट लिए.

Advertisement


टीम इंडिया की पारी: (237 रन, 49 ओवर)

1-1 ए. रघुवंशी (0.4 ओवर)
2-14 एस. रशीद (2.2 ओवर)
3-14 यश ढुल (2.3 ओवर)
4-41 निशांत सिंधु (7.4 ओवर)
5-96 हरनूर सिंह (18.5 ओवर)
6-134 आर. बावा (32.2 ओवर)
7-184 कौशल तांबे (41.5 ओवर)
8-202 विक्की ओस्तवाल (44.5 ओवर)
9-204 आराध्य यादव (45.3 ओवर)
10-237 राजवर्धन (48.6 ओवर)

भारत की प्लेइंग-11: 

ए. रघुवंशी, हरनूर सिंह, एस. रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, आराध्य यादव, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार, राजवर्धन

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

ए. बांग्लाजई, माज़ सदाकत, मोहम्मद शहजाद, एच. खान, कासिम अकरम (कप्तान), इरफान खान, रिजवान महमूद, अहमद खान, अली असफंद, जीशान जमीर,ऐवास अली 

भारत ने एशिया कप में शानदार शुरुआत की थी और पहले ही मैच में यूएई-19 की टीम को बड़े अंतर से हराया था. जबकि पाकिस्तान ने भी अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को मात दी थी. 

 

Advertisement
Advertisement