scorecardresearch
 

वर्ल्ड कपः भारत-पाकिस्तान मैच में टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की सह मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है.

Advertisement
X
2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनलः भारत बनाम पाकिस्तान
2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनलः भारत बनाम पाकिस्तान

अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की सह मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है. 15 फरवरी को एडिलेड में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो करीब एक अरब दर्शक इस मैच का लुत्फ उठाएंगे जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. ICC वर्ल्ड कपः 10 बड़े नाम जिन्हें नहीं मिली टीम में जगह

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को होने वाला ये मैच वास्तव में दुनिया में दर्शकों की संख्या के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला साबित होगा. एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, 'इस मैच की सारी टिकटें छह महीने पहले ही बिक चुकी हैं और करीब एक अरब दर्शक इसका लुत्फ उठाएंगे. इससे पहले भी सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड इन्हीं दोनों देशों के बीच वर्ल्ड कप-2011 के मुकाबले में बना था.'

वर्ल्ड कप-2011 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को 98.80 करोड़ दर्शकों ने देखा था और इस बार दर्शकों की संख्या इसे पार कर जाने की उम्मीद है. वर्ल्ड कप की आयोजन समिति के एक अधिकारी के मुताबिक, 'ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में अब तक यह किसी भी मैच से भव्य होगा.'

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं और हर बार भारत जीतने में सफल रहा है. इस बार निश्चित तौर पर पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अपनी हार की सिलसिला तोड़ना चाहेगा.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement