भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर होगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, वहीं एडेन मार्करम के कंधों पर साउथ अफ्रीकी टीम की बागडोर रहेगी. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
पहले टी20 मैच में कैसी रहेगी पिच?
पहले टी20 मुकाबले के दौरान किंग्समीड की पिच पर भी निगाहें रहेंगी. यहां कि पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है और उन्हें काफी पेस एवं बाउंस मिलता है. काफी पेस पहले टी20 मैच में भी बाउंसी ट्रैक होने की संभावना है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी इस चीज का इशारा किया है.
First practice session in South Africa 👍
Interaction with Head Coach Rahul Dravid 💬
Fun, music & enjoyment with teammates 🎶
In conversation with @rinkusingh235 👌 👌 - By @RajalArora
P. S. - Don't miss @ShubmanGill's special appearance 😎
Full Interview 🎥 🔽 #TeamIndia |… pic.twitter.com/I52iES9Afs— BCCI (@BCCI) December 9, 2023
भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद साउथ अफ्रीका की पिच के बारे में रिंकू ने कहा, 'मैने जब यहां बल्लेबाजी की तो भारतीय विकेटों की तुलना में अधिक उछाल लगा. रफ्तार अधिक है लिहाजा तेज गेंदबाजी के खिलाफ अधिक अभ्यास करना होगा.' रिंकू पहले टी20 मैच में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.
डरबन के किंग्समीड में भारतीय टीम ने अबतक पांच टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत हासिल हुई है और एक मैच टाई रहा. भारत का इस मैदान पर एक टी20 मुकाबला बेनतीजा भी रहा. देखा जाए तो भारत-साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर सिर्फ एक मैच (2007 टी20 विश्व कप) खेला गया है, जिसमें 'मेन इन ब्लू' ने 37 रनों से जीत हासिल की थी.
डरबन में भारत का टी20 रिकॉर्ड
मैच: 5
जीत: 3
हार: 0
बेनतीजा: 1
टाई: 1
पहले बैटिंग करके जीत: 4 (बॉल आउट भी शामिल)
टारगेट का पीछा करते हुए जीत: 0
डरबन में साउथ अफ्रीका का टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 12
जीत: 5
हार: 6
बेनतीजा: 1
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 1
टारगेट का पीछा करते हुए जीत: 4
रिंकू ने आगे कहा, 'पहले सत्र का मैने बहुत मजा लिया चूंकि मौसम अच्छा था. राहुल द्रविड़ सर के साथ खेलने का मौका मिलना सुखद अहसास था. उन्होंने मुझे कहा कि अपने अंदाज में बल्लेबाजी करता रहूं और खुद पर भरोसा बनाए रखूं. मैं 2013 से उत्तर प्रदेश के लिए पांचवें या छठे नंबर पर खेल रहा हूं लिहाजा मुझे इसकी आदत है. चार पांच विकेट गिरने के बाद इस क्रम पर खेलना कठिन होता है लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है. मैं जितना संयम के साथ खेलूंगा, उतना ही अच्छा खेल सकूंगा.'
भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)
कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 38, साउथ अफ्रीका जीता: 50, बेनतीजा: 3
कुल टी20 मैच: 24, भारत जीता: 13, साउथ अफ्रीका जीता: 10, बेनतीजा: 1
कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10
भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए)
कुल वनडे: 37, साउथ अफ्रीका जीता: 25, भारत जीता: 10, बेनतीजा 2
कुल टेस्ट: 23, साउथ अफ्रीका जीता: 12, भारत जीता: 4, ड्रॉ 7
कुल टी20: 7, साउथ अफ्रीका जीता: 2, भारत जीता 5
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, बी. हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.
साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे