scorecardresearch
 

IND vs SA : टीम इंडिया के 'हनुमान' बनेंगे विहारी! दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

टीम मैनेजमेंट का हनुमा विहारी को लेकर प्लान अब सबके सामने है, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में न खिलाकर दक्षिण अफ्रीकी कंडीशंस में फर्स्ट क्लास मुकाबलों में विहारी को मौका देना उनको आने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने का था.

Advertisement
X
Hanuma Vihari (PTI)
Hanuma Vihari (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका A के खिलाफ चला विहारी का बल्ला
  • साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टेस्ट टीम में हनुमा विहारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में हनुमा विहारी का नाम नहीं होने से कई लोगों ने हैरानी ने जताई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं उतारकर हनुमा को भारतीय ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेजा गया. इसके बाद हनुमा विहारी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगी.

Advertisement

मैनेजमेंट का विहारी के लिए प्लान

टीम मैनेजमेंट का हनुमा विहारी को लेकर प्लान अब सबके सामने है, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में न खिलाकर दक्षिण अफ्रीकी कंडीशंस में फर्स्ट क्लास मुकाबलों में विहारी को मौका देना उनको आने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने का था. भारतीय मध्यक्रम में सीनियर खिलाड़ी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. नंबर 3 चेतेश्वर पुजारा से लेकर नंबर 5 अजिंक्य रहाणे तक सभी बल्लेबाज हालिया मौकों में बल्ले से असफल रहे हैं. 

ऐसे में विहारी की दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी उनको टीम इंडिया के 'हनुमान' के रूप में भी मौका दे सकती है. निश्चित तौर पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा, लेकिन पहले टेस्ट में दोनों का फेल होना विहारी को टीम में उनकी जगह वापस दिला सकता है. हनुमा विहारी के साथ श्रेयस अय्यर ने भी अपने पहले 2 टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भी एक प्रतिस्पर्धा रहेगी.

Advertisement

विहारी के बल्ले से निकले रन

28 साल के हनुमा विहारी ने दक्षिण अफ्रीका A दौरे पर 3 मुकाबले खेले, जिसमें विहारी के बल्ले से 5 पारियों में 75.66 की औसत से 227 रन बने हैं. विहारी के नाम 3 हाफ सेंचुरी भी हैं. विहारी और अय्यर दोनों खिलाड़ियों का हालिया अच्छा प्रदर्शन जरूर भारत के लिए टेस्ट में मध्यक्रम की परेशानी दूर कर सकता है. 

हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. विहारी भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. विहारी ने सिडनी टेस्ट (जनवरी) में 161 गेंदें खेलकर टेस्ट को ड्रॉ कराने में मदद की थी. विहारी इस दौरे के बाद चोटिल हो गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement