scorecardresearch
 

IND vs SA 1st ODI Live Streaming: अफ्रीका में इतिहास दोहराने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कहां देख सकेंगे मैच?

Live Streaming of India vs South Africa 1st ODI: टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के हाथों में होगी वहीं, विराट कोहली लंबे अरसे बाद किसी कप्तान के अंडर मैदान पर कदम रखेंगे. राहुल कप्तानी के साथ शिखर धवन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.

Advertisement
X
Team India (BCCI)
Team India (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कब से शुरू होगा सीरीज का पहला वनडे?
  • ... कहां देख पाएंगे ये जारदार मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से पार्ल के बोलैंड पार्क में होगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम पार्ल में जब दक्षिण अफ्रीका के सामने चुनौती पेश करने उतरेगी, तब उससे 2018 की वनडे सीरीज का इतिहास दोहराने की उम्मीद होगी.

Advertisement

उस दौरे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 मुकाबलों की सीरीज में 5-1 से मात दी थी. तब टीम इंडिया ने अफ्रीकी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा किया था.

टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के हाथो में होगी. वहीं, विराट कोहली लंबे अरसे बाद किसी कप्तान के अंडर मैदान पर कदम रखेंगे.

केएल राहुल कप्तानी के साथ शिखर धवन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. राहुल पहली बार एक पूरी सीरीज में बतौर कप्तान नजर आएंगे. इसके पहले वह जोहानिसबर्ग टेस्ट में विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे से जुड़ी जानकारी -

कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे पार्ल के बोलैंड पार्क में बुधवार 19 जनवरी को खेला जाएगा. 

Advertisement

कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे?

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होगा. 

कहां देख पाएंगे पहला वनडे मुकाबला?

इस मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. साथ ही स्टार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हॉटस्टार एप्लिकेशन में अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री उपलब्ध हैं. साथ ही Aajtak.in पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

 

Advertisement
Advertisement