इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया. रस्सी वेन डर डुसेन ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा ने 110 रनों का योगदान दिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत टीम की 31 रनों से हार हुई है. यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 1st ODI: पहले वनडे में टीम इंडिया की हार, अफ्रीका के सामने बॉलिंग-बैटिंग सब फेल
🚨 RESULT | #PROTEAS WON BY 31 RUNS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 19, 2022
A commanding team performance with bat and ball sees Temba Bavuma's men take a 1-0 series lead in the #BetwayODISeries👏 #SAvIND #BePartOfIt | @Betway_India pic.twitter.com/sWZMz6e2rI
अब भारत को 6 गेंदों पर 38 रनों की जरूरत है और उसकी हार तय हो गई है. शार्दुल ठाकुर 47 और बुमराह 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां क्लिक करें- IND vs SA, Shikhar Dhawan: गब्बर इज़ बैक! शिखर ने वापसी में दिखाया जलवा, आलोचकों को जवाब
शार्दुल ठाकुर ने कुछ लंबे शॉट्स लगाकर थोड़ी उम्मीद जगाई है. अब भारत को 12 गेंदों पर 43 रनों की जरूरत है. शार्दुल ठाकुर 44 और बुमराह 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
46 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 230 रन है और उसके आठ विकेट आउट हो चुके हैं. शार्दुल ठाकुर 24 और जसप्रीत बुमराह आठ रन बनाकर क्रीज हैं. अब भारत को 24 गेंद पर 67 रनों की आवश्यकता है, जो काफी असंभव प्रतीत होता है.
यहां क्लिक करें- India U-19 WC: टीम इंडिया के मिशन WC पर कोरोना का साया, अंडर-19 टीम के कप्तान समेत 5 खिलाड़ी पॉजिटिव
भारतीय टीम अब हार के करीब पहुंच गई है. 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार भी डग आउट लौट गए हैं. भुवनेश्वर कुमार को चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. अब शार्दुल ठाकुर का साथ देने जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरे हैं.
यहां क्लिक करें- Virat Kohli Wicket, Ind Vs Sa: फिर टूटा दिल! फिफ्टी जड़ OUT हुए कोहली, 71वें शतक का इंतज़ार बढ़ा
भारतीय बल्लेबाज तू चल मैं आया' वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. अब रविचंद्रन अश्विन भी पवेलियन चलते बने. अश्विन को एंडिले फेलुक्वायो ने बोल्ड कर दिया. फिलहाल शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर मौजूद हैं. 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 200/7
भारत के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. अब डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर भी आउट हो गए. वेंकटेश को लुंगी एनगिडी ने रस्सी वेन डर डुसेन के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर बैटिंग कर रहे हैं. 36 ओवरों के बाद भारत का स्कोर- 186/6 रन है.
श्रेयस अय्यर के बाद अब ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए. ऋषभ पंत को एंडिले फेलुक्वायो ने विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टंप आउट कराया. भारतीय पारी अब लड़खड़ा गई है. फिलहाल वेंकटेश अय्यर और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं.
🔴 STUMPED
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 19, 2022
Great work from de Kock who grabs the wide ball and removes Pants bails
🇮🇳 @BCCI are 181/5 after 34 overs
📺 Live on SuperSport Grandstand and SABC 3
📝 Ball by ball: https://t.co/c1ztvrT95P#SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt
भारतीय टीम का चौथा विकेट गिर गया है. श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक को कैच थमा बैठे. 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 181/4 रन है. ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं.
33 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 177 रन है. श्रेयस अय्यर 15 और ऋषभ पंत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब 102 गेंदों पर 120 रनों की आवश्यकता है.
यहां क्लिक करें- Virat Kohli Record, Ind Vs Sa: किंग कोहली का जलवा, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, पोंटिंग भी पीछे
विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार जारी है. विराट इस मुकाबले में 51 रन बनाकर चलते बने हैं. कोहली को तबरेज शम्सी ने तेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. 28.2 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 152 रन है.
Fifty and gone! 👀
— ICC (@ICC) January 19, 2022
Tabraiz Shamsi strikes and Virat Kohli is dismissed for 51.
India are 152/3.
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/P4UbRkIzIW pic.twitter.com/ddr9fAi4Ca
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. शिखर धवन 79 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. धवन को केशव महाराज ने बोल्ड आउट किया. अब ऋषभ पंत पूर्व कप्तान विराट कोहली का साथ देने आए हैं.
🔴 BOWLED
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 19, 2022
Maharaj finds the breakthrough by removing Dhawan's middle stump
🇮🇳 @BCCI are 138/2 after 25.3 overs
📺 Live on SuperSport Grandstand and SABC 3
📝 Ball by ball: https://t.co/c1ztvrT95P#SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt
25 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 137 रन है. शिखर धवन दस चौकों की मदद से 79 और विराट कोहली तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत को जीत के लिए अब 160 रनों की दरकार है.
19 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 102 रन है. शिखर धवन 64 और विराट कोहली 24 बनाकर क्रीज पर हैं. शिखर धवन 64 और विराट कोहली 24 बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. धवन ने 51 बॉल पर आठ चौकों की मदद से यह उपलब्धि हासिल की है. 14 ओवरों के बाद भारत का स्कोर- 74/1 रन है.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
A quick fire half-century for @SDhawan25 in the 1st ODI.
His 34th overall 👏👏
Live - https://t.co/PJ4gV99ISb #SAvIND pic.twitter.com/SyPP5HGA7l
भारत को पहला झटका लग चुका है. कप्तान केएल राहुल महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें एडन मार्करम ने विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. अब विराट कोहली बैटिंग करने आए हैं. नौ ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 50 रन है.
Breakthrough! 👀
— ICC (@ICC) January 19, 2022
Aiden Markram gets the key wicket of KL Rahul - caught behind for 12.
India are 46/1 in the ninth over.
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/P4UbRkIzIW pic.twitter.com/epDzfaXbm6
छह ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 28 रन है. शिखर धवन चार चौकों की मदद से 23 और केएल राहुल पांच रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान केएल राहुल और अनुभवी ओपनर शिखर धवन पारी की शुरुआत करने आए हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम ने पहला ओवर डाला, जिसमें दो रन बने.
साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 68 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद बावुमा और डुसेन ने 204 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम के पसीने छुड़ा दिए.
यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 1st ODI: पहले ही ODI में टीम इंडिया की बॉलिंग फेल, बावुमा-डुसेन ने जड़े शानदार शतक
भारत को पहला वनडे जीतने के लिए 297 रनों का लक्ष्य मिला है. साउथ अफ्रीका की ओर से रस्सी वेन डर डुसेन ने नाबाद 129 रन बनाए. वहीं टेम्बा बावुमा ने 110 रनों का योगदान दिया.
🔁 CHANGE OF INNINGS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 19, 2022
Two centuries from Bavuma (110) and van der Dussen (129*) see the #Proteas post 296/4 in their allotted 50 overs🙏
📺 Live on SuperSport Grandstand and SABC 3
📝 Ball by ball: https://t.co/c1ztvrT95P#SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/Cd7qJ0c2MS
साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया है. टेम्बा बावुमा 143 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. अफ्रीकी कप्तान को जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 48.1 ओवर के बाद SA का स्कोर- 272/4.
रस्सी वेन डर डुसेन ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. डुसेन ने भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर एक रन लेकर 83 बॉल पर यह आंकड़ा छुआ. साउथ अफ्रीका का स्कोर 47.4 ओवरों में 266/3.
टेम्बा बावुमा ने अपना दूसरा वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ दिया है. शार्दुल की गेंद पर एक रन लेकर बावुमा ने यह उपलब्धि हासिल की. 45 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 245/3. बावुमा 100 और रस्सी वेन डर डुसेन 93 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच चुका है. 39 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का ने 201 रन बना लिए हैं. टेम्बा बावुमा और रस्सी वेन डर डुसेन को आउट करने में भारतीय टीम के पसीने छूट गए हैं. फिलहाल बावुमा 87 और डुसेन 65 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 129 गेंदों पर 135 रनों की साझेदारी कर दी है.
यहां क्लिक करें- India vs SA 1st ODI, Venkatesh Iyer: एक साल में बदली इस क्रिकेटर की किस्मत, IPL स्टार से बने ODI क्रिकेटर
रस्सी वेन डर डुसेन ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. 35 ओवरों के बाद अफ्रीकी टीम का स्कोर तीन विकेट पर 181 रन है. टेम्बा बावुमा 78 और रस्सी वेन डर डुसेन 54 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
यहां क्लिक करें- IND vs SA: KL राहुल का कमाल, लिस्ट-A में कप्तानी किए बिना संभाली ODI की कमान
30 ओवरो के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 148 रन है. रस्सी वेन डर डुसेन 39 और कप्तान टेम्बा बावुमा 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 75 बॉस पर 80 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को चौथे विकेट की जल्द तलाश है.
25 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 125 रन है. टेम्बा बावुमा 43 और रस्सी वेन डर डुसेन 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
Fifty stand up! ✌🏻
— ICC (@ICC) January 19, 2022
Temba Bavuma and Rassie van der Dussen bring up the half-century stand at more than run-a-ball 💪🏻
South Africa are 120/3 after 27 overs.
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/P4UbRkIzIW pic.twitter.com/mdI5x0Hlsg
भारत को तीसरी सफलता मिल गई है. एडन मार्करम को डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने शानदार थ्रो पर रन आउट कर दिया. मार्करम महज चार रन बना पाए. 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन है.
Brilliant throw from debutant Venkatesh Iyer! 👏🏻
— ICC (@ICC) January 19, 2022
Aiden Markram is caught short and South Africa lose their third.
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/P4UbRkIzIW pic.twitter.com/85mLnuNf2q
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. अश्विन ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर डिकॉक को बोल्ड कर दिया है. डिकॉक ने 27 रनों का योगदान दिया. अश्विन ने वनडे में कमबैक के बाद पहली गेंद पर यह विकेट लिया है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 16 ओवर के बाद- 65/2.
15 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 58 रन है. विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक 27 और कप्तान टेम्बा बावुमा 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
साउथ अफ्रीका की पारी के दस ओवर्स पूरे हो चुके हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 37 रन है. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 14 और कप्तान टेम्बा बावुमा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अबतक भुवनेश्वर कुमार ने 5, जसप्रीत बुमराह ने चार और शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर डाला है.
यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 1st ODI: DRS लेने वाले थे राहुल, हो गई नो बॉल, फिर फ्री-हिट पर कैच ‘आउट’ हुआ बल्लेबाज!
उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है. साउथ अफ्रीका के पांचवें ओवर में बाहर जाती गेंद को जानेमन मलान एज लगा बैठे और बॉल सीधा ऋषभ पंत के हाथों में गई. अफ्रीका का स्कोर (19 रन, 1 विकेट) 4.2 ओवर
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार ने बॉलिंग का जिम्मा संभाला है. साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक और जे. मलान ओपनिंग करने आए हैं.
भारत की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक, जे. मलान, एडन मर्करम, आर. वी. दुसेन, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ए. फेलल्युकवाओ, मार्को जेनसन, केशव महाराज, टी. शम्सी, लुंगी नगीदी
A look at our Playing XI for the 1st game.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
Congratulations to Venkatesh Iyer who makes his ODI debut for #TeamIndia. 👏 👏
Follow the match ➡️ https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/8oUN1wDBXy
सीरीज़ के पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता है, टीम इंडिया बॉलिंग करेगी. टीम इंडिया में वेंकटेश अय्यर का डेब्यू हो रहा है.
Toss News - South Africa have won the toss and elect to bat first in the 1st ODI.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
Follow the game here - https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/TmxKgM6xnp
क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें: King Kohli पर निगाहें, कप्तान नहीं लेकिन जलवा वही, आज बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले पांच वनडे मैच में से तीन भारत ने जीते हैं. एक मैच रद्द हुआ, जबकि एक मैच में साउथ अफ्रीका की हार हुई है. ऐसे में टीम इंडिया बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ आगे बढ़ रही है, लेकिन हाल ही में टेस्ट सीरीज़ में 1-2 की हार भी है.
रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली एक लंबे वक्त के बाद किसी दूसरे कप्तान के अंडर में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे. भारत के सामने चुनौती है कि अपनी प्लेइंग-11 में दो स्पिनर खिलाए या सिर्फ एक के साथ आगे बढ़े.
#TeamIndia all set and raring to go for the 1st ODI 💪💪#SAvIND pic.twitter.com/rfIMTxVZ2q
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022