scorecardresearch
 

Ind Vs Sa, 1st ODI: मिडिल ऑर्डर ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, अफ्रीका ने पहले ODI में 31 रनों से हराया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया की करारी हार हुई है. विराट कोहली, शिखर धवन के अलावा अन्य बल्लेबाज फेल साबित हुए और भारत लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया.

Advertisement
X
India Vs South Africa, 1st ODI (Getty)
India Vs South Africa, 1st ODI (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की हार
  • साउथ अफ्रीका- 296/4, भारत- 265/8

Ind Vs Sa, 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है. टेस्ट सीरीज़ को 1-2 से गंवाने के बाद उम्मीद थी कि वनडे सीरीज़ में हार का सिलसिला खत्म होगा, लेकिन पहले ही मैच में भारतीय टीम की बॉलिंग और बल्लेबाजी दोनों फेल नज़र आईं. साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 297 रनों के टारगेट को चेज़ करने में भारतीय बल्लेबाज फेल रहे और टीम इंडिया 31 रनों से मैच हार गई.

Advertisement

साउथ अफ्रीका- 296/4
भारत- 265/8

मैन ऑफ द मैच- रस्सी डुसेन (129 रन)

क्लिक करें: किंग कोहली का जलवा, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, पोंटिंग भी पीछे 

धवन-कोहली के अलावा सब फेल

टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए तो पूर्व कप्तान विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए. दोनों खिलाड़ियों के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन जैसे ही शिखर धवन आउट हुए उसके बाद टीम इंडिया की लय बिगड़ गई है और एक के बाद विकेट गिरते रहे. विराट कोहली भी आउट होने से पहले रंग में दिख रहे थे, लेकिन एक बार फिर वह शतक जड़ने से चूक गए.


इन दो बल्लेबाजों के अलावा कप्तान केएल राहुल (12 रन), ऋषभ पंत (16 रन), श्रेयस अय्यर (17 रन), वेंकटेश अय्यर (2 रन) फेल साबित हुए. ओपनिंग में कप्तान नहीं चले, तो मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह फेल साबित हुआ. यही वजह रही कि टीम इंडिया इतने बड़े स्कोर के करीब भी पहुंचती हुई नहीं दिखी.

Advertisement

क्लिक करें: गब्बर इज़ बैक! शिखर ने वापसी में दिखाया जलवा, आलोचकों को जवाब 

आखिर में शार्दुल ठाकुर ने अकेले दम पर कुछ ज़ोर लगाने की कोशिश ज़रूर की. शार्दुल ने 43 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए और एक छक्का लगाया. हालांकि,अंत में शार्दुल अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए.

बॉलर्स ने जमकर लुटाए रन

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को शुरुआत को बेहतरीन दिलवाई थी, लेकिन उसके बाद भारतीय बॉलर्स ने हथियार डाल दिए. रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट निकाला और देखते ही देखते अफ्रीका के तीन विकेट 68 रनों पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद तेंबा बावुमा (110), रस्सी डुसेन (129) के बीच ऐसी साझेदारी हुई कि टीम इंडिया के बॉलर्स पानी मांगते नज़र आए. दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़ा और 184 बॉल पर 204 रनों की साझेदारी की. 

टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया, जबकि एक विकेट रन आउट से मिला. भुवनेश्नर कुमार, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को एक भी विकेट नहीं मिला, जबकि तीनों ने रन लुटाए. मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने भी माना कि करीब 20 रन ज्यादा हमने दिए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement