लखनऊ में बारिश से बाधित पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 250 रनों का टारगेट रखा. टीम इंडिया को यहां बेहतर शुरुआत मिली थी और उसने अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को जल्द ही पवेलियन लौटा दिया था. लेकिन डेविड मिलर और हेनरिक्स क्लासेन के बीच हुई गजब की पार्टनरशिप ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया.
यहां टीम इंडिया की लचर फील्डिंग भी देखने को मिली. साउथ अफ्रीका की पारी के 38वें ओवर में टीम इंडिया ने लगातार दो कैच टपकाए और अफ्रीका को बड़े झटके देने का मौका यहां चूक गया. लेकिन मजे की बात तो तब हुई जब भारतीय फील्डर मैदान में कैच ड्रॉप कर रहे थे, लेकिन मैदान के बाहर खड़े एक बॉल बॉय ने आसानी से कैच लपक लिया.
Catch Drop from Siraj 😓#INDvsSA #SAvsIND pic.twitter.com/nUaelTDtlJ
— 🦋 Mee23 :) 🦋 (@2_Meenu23) October 6, 2022
Two ball two catch drop by siraj and bishnoi#IndvsSAodi #SAVSIND pic.twitter.com/CNcmS3QRru
— sanaya rajput (@viratkohl18) October 6, 2022
दरअसल, ओवर की तीसरी बॉल पर जब डेविड मिलर का कैच छूटा तब उन्होंने अगली ही बॉल पर सिक्स जड़ दिया. ये बॉल सीधा बाउंड्री के पार गई और वहां पर मौजूद बॉल बॉय ने कैच को लपक लिया. सोशल मीडिया पर इस बॉल बॉय की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो गई.
The ball boy takes a perfect catch while Ruturaj Gaekwad, Siraj and Bishnoi drop absolute sitters. The irony of Cricket #IndvSA pic.twitter.com/cyYxO3n2vS
— Sanjit Misra (@sanjitmisra) October 6, 2022
इससे पहले इस ओवर में कुल दो कैच छूटे, सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने कैच छोड़ा. ओवर की पहली बॉल पर ही उन्होंने हेनरिक क्लासेन की कैच छोड़ दी, बॉल काफी ऊंची थी जो उनके हाथ में आई लेकिन दो-तीन बार कोशिश के बाद आखिरकार कैच छूट ही गया. इसकी अगली ही बॉल पर रवि बिश्नोई ने डेविड मिलर का कैच छोड़ दिया. डेविड मिलर ने इसका फायदा उठाया और अगली बॉल पर बाउंड्री लगा दी, यहां भी ईशान किशन से मिस फील्डिंग हुई थी.
बता दें कि भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को शुरुआत में ही झटके दिए थे, साउथ अफ्रीका ने 71 पर ही अपने 3 विकेट खो दिए थे. 110 पर चौथा विकेट गिरा, लेकिन उसके बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने कमाल कर दिया. दोनों के बीच 139 रनों की साझेदारी हुई, जिसके दमपर साउथ अफ्रीका ने 249 का स्कोर बनाया.