scorecardresearch
 

India vs SA, 1st ODI: वेंकटेश अय्यर ने क्यों नहीं की गेंदबाजी, शिखर धवन ने खोला राज

अपनी बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले वेंकटेश अय्यर को कप्तान केएल राहुल ने मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में इस्तमाल करने की बात भी की थी.

Advertisement
X
Venkatesh Iyer (Getty)
Venkatesh Iyer (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धवन ने बताया क्यों नहीं की वेंकटेश ने गेंदबाजी
  • वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से भी दिखाई लापरवाही

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए पहले वनडे में वेंकटेश अय्यर को अपना डेब्यू करने का मौका मिला. वेंकटेश इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से लेकर भारतीय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. अपनी बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले वेंकटेश अय्यर को कप्तान केएल राहुल ने मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में इस्तमाल करने की बात भी की थी, लेकिन पहले वनडे में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. 

Advertisement

'हमें वेंकटेश की बतौर गेंदबाज जरूरत नहीं थी'

कप्तान केएल राहुल के इस फैसले के बाद उनकी आलोचना भी की गई. राहुल के ओपनिंग साझीदार शिखर धवन ने मैच के बाद प्रेसवार्ता में वेकटेश अय्यर को गेंदबाजी न करवाने के कारण की जानकारी दी. धवन ने बताया, 'हमें वेंकटेश की बतौर गेंदबाज जरूरत नहीं थी, हमारे स्पिनर्स शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. और जब हमें विकेट की जरूरत थी जब हम अपने मेन गेंदबाजों से विकेट की उम्मीद कर रहे थे. इस वक्त हमें अपने मुख्य गेंदबाजों की ज्यादा जरूरत थी.' 

बल्ले से वेंकटेश अय्यर की लापरवाही 

अपना पहला वनडे खेल रहे वेंकटेश अय्यर इस मुकाबले में बुरी तरह से फेल रहे. वेंकटेश सिर्फ 2 रन बनाकर एक लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हो गए. वेंकटेश के आउट होने से भारतीय टीम की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई थीं. तेज गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को कोई सफलता नहीं मिली, दोनों ने मिलकर 20 ओवरों में 136 रन खर्च किए. इसके अलावा स्पिनर्स में अश्विन और चहल ने मिलकर 20 ओवरों में 106 रन खर्च कर 1 विकेट झटका. वेंकटेश अय्यर को किसी एक तेज गेंदबाज की जगह पर विकल्प के तौर पर कुछ ओवर दिए जा सकते थे. 

Advertisement

... हमने तो अच्छी शुरुआत की थी

उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी और मुझे लगता है कि विकेट धीमा था. यह थोड़ा सा टर्न भी दे रहा था. इसलिए जब आप लगभग 300 रनों के लिए लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो और मध्यक्रम के बल्लेबाज उतरते हैं तो उनके लिए शॉट खेलना आसान नहीं होता है.’

धवन ने कहा, ‘हमने तेजी से विकेट गंवाए और इससे बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम पर असर पड़ा.' धवन का मानना है कि सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के बाद टीम मजबूत होगी और मध्यक्रम भी अच्छा क्रिकेट खेलेगा.

दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 297 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम 21 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेलेगाी. सीरीज में पहले मुकाबले में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे है. 

 

Advertisement
Advertisement