scorecardresearch
 

India vs SA 1st ODI, Venkatesh Iyer: एक साल में बदली इस क्रिकेटर की किस्मत, IPL स्टार से बने ODI क्रिकेटर

पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में वेंकटेश अय्यर को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. अय्यर भारतीय टीम के लिए वनडे मैच खेलने वाले 242वें खिलाड़ी बने.

Advertisement
X
Venkatesh Iyer (@BCCI)
Venkatesh Iyer (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पार्ल में वेंकटेश अय्यर ने किया वनडे डेब्यू
  • साल 2021 में वेंकटेश का शानदार प्रदर्शन

पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में वेंकटेश अय्यर को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. अय्यर भारतीय टीम के लिए वनडे मैच खेलने वाले 242वें खिलाड़ी बने. वेकंटेश अय्यर के लिए साल 2021 खास रहा है. अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके आधार पर उन्हें जयपुर में भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने का मौका मिला था. 

Advertisement

वेंकटेश अय्यर को मिला वनडे में मौका

भारतीय टीम के लिए 3 टी-20 मुकाबले खेल चुके वेंकटेश अय्यर ने पार्ल में अपना वनडे डेब्यू भी किया. मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान केएल राहुल ने बताया था कि वेंकटेश अय्यर टीम के लिए छठे गेंदबाज का विकल्प भी बन सकते हैं.

अपने कॉन्फिडेंस के लिए पसंद किए जाने वाले वेंकटेश अय्यर 2021 IPL से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. IPL में कोलकाता के लिए और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए काफी रन स्कोर किए और अहम मौकों पर विकेट भी झटके. 

27 वर्षीय वेंकटेश अय्यर का जन्म इंदौर में एक तमिल परिवार में हुआ था. वेंकटेश अय्यर को बचपन से घर में पढ़ाई का माहौल मिला. वह भी पढ़ाई को लेकर काफी सीरीयस थे. वेंकटेश पढ़ाई में अच्छे होने के साथ क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी लेते थे. अय्यर अपने आत्मविश्वास की बदौलत दोनों कामों को बखूबी निभाते थे.

Advertisement

वेंकटेश के पिता के मुताबिक उन्हें क्रिकेट से छोटी सी उम्र में ही गहरा लगाव हो गया था. वह सौरव गांगुली की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने की भी कोशिश करते थे. तब से वेंकटेश पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलते हुए अपना समय बिताने लगे. 

लगातार शानदार प्रदर्शन

बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने क्रिकेट और पढ़ाई दोनों से कभी समझौता नहीं किया. अय्यर दोनों कामों करो बखूबी निभाते थे. MBA की डिग्री हासिल करने वाले वेंकटेश का क्रिकेट करियर साल 2021 में पूरी तरह से बदल गया. अय्यर ने कोलकाता के लिए IPL में 10 मुकाबलों में 41 की औसत से 370 रन बनाए. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 मुकाबलों में 155 रन बनाए और 5 विकेट झटके. विजय हजारे ट्रॉफी में भी अय्यर ने 6 मुकाबलों में 2 शतकों के साथ 63.16 की औसत से 379 रन बनाए. 

वेंकटेश के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन उनकी टीम इंडिया में जगह को लेकर मददगार बना है. IPL से लेकर घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही वेंकटेश अय्यर पार्ल में भारतीय टीम के 242वें वनडे खिलाड़ी बने. इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी वेंकटेश अय्यर को अपने साथ बरकरार रखा है. अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement