दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क से करेगी. साल 2018 में खेली गई 6 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 5-1 से बाजी अपने नाम की थी. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे.
2018 में मिली जीत टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली इंटरनेशनल सीरीज जीत थी. जब टीम इंडिया पार्ल के बोलैंड पार्क में उतरेगी तब टीम से 2018 वाला इतिहास दोहराने की उम्मीद रहेगी.
कैसा रहेगा पार्ल का मौसम?
अमूमन तौर पर दक्षिण अफ्रीका की विकेटों पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. पार्ल के बोलैंड पार्क की विकेट पर स्पिनरों को भी मदद मिलने की उम्मीद रहेगी. पार्ल में मौजूदा मौसम गर्म है और वहां 19 जनवरी को भी गर्मी के आसार हैं.
पार्ल में मंगलवार को हल्की बारिश की भी संभावना थी. 19 जनवरी को मौसम साफ और गर्म रहने की उम्मीद है. 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने भी बोलैंड पार्क में तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स को भी मदद मिलने की उम्मीद जताई है. राहुल ने कहा कि उन्होंने विकेट को देखा है और उन्हें उम्मीद है कि इस मैदान पर स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी. टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनर्स पूरी तरह से नाकाम रहे थे. केएल राहुल का बतौर कप्तान यह पहला वनडे होगा.
इस मैदान पर भारतीय टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 2 में जीत मिली है और 1 मुकाबला टाई रहा है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 7 वनडे खेले हैं और 6 में उसे जीत मिली है. दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद वनडे सीरीज में भी सीरीज जीत की उम्मीद करेगा.