भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज़ का पहला मैच गुरुवार को खेला जाना है. नई दिल्ली में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया इतिहास रचने उतरेगी और उसकी नज़र वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर होगी. पहले मैच में प्लेइंग-11 क्या हो सकती है, इसको लेकर टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ संकेत दिए हैं.
सबकी नज़र आईपीएल के स्टार उमरान मलिक पर हैं जो अपनी रफ्तार के दमपर टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हुए हैं. हालांकि, राहुल द्रविड़ की ओर से जो संकेत दिए गए हैं उससे नज़र आता है कि उमरान मलिक को टीम इंडिया के डेब्यू के लिए कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है.
उमरान मलिक को मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह?
मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उमरान मलिक पर सवाल हुआ, तब राहुल द्रविड़ ने युवा प्लेयर की तारीफ की. राहुल ने कहा कि वह सीख रहा है और बढ़िया कर रहा है. जितना ज्यादा उन्हें खेलने का मिलेगा, वह बेहतर ही होता जाएगा. हमें देखना होगा कि उसे कितने मैच में मौका मिल सकता है, हमारी टीम का स्क्वॉड काफी बढ़ा है और हर किसी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सकती है.
राहुल द्रविड़ के संकेतों से कयास लगाए जा रहे हैं कि उमरान मलिक को अभी डेब्यू के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है. हालांकि, इससे इतर टीम में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है क्योंकि राहुल द्रविड़ ने उनके फिनिशर रोल की काफी तारीफ की है.
पहले मैच में ये हो सकती है प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, आवेश खान, हर्षल पटेल, भुवनेश्वनर कुमार
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक