India vs South africa 1st Test 2023 stats, Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट महज तीनों दिनों के अंदर खत्म हो गया. इस टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर को हुई और 28 दिसंबर आते-आते टीम इंडिया धड़ाम हो गई.
साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों से रौंद दिया. अब दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में होगा. ध्यान रहे कि साउथ अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस टेस्ट मैच में हार के बावजूद टीम इंडिया के लिहाज से कई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी लग गई. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही रिकॉर्डों के बारे में...
भारत की पारी और 32 रनों से हार रोहित की कप्तानी में पहली हार है. वहीं 2015 की शुरुआत के बाद तीसरी बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया पारी से हारी हो, वहीं जनवरी 2011 के बाद पहली बार टीम इंडिया पारी से हार गई.
सेंचुरियन टेस्ट में कुल मिलाकर 1263 गेंदें फेंकी गईं, इस वजह से यह दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सबसे कम समय में पूरा हुआ टेस्ट बन गया. पिछला सबसे छोटा टेस्ट 2019 में रांची टेस्ट था, जिसमें कुल 1325 गेंदें फेंकी गई थीं.
वहीं अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 पारियों की जीत दर्ज की है, खास बात यह रही कि ये दोनों ही जीत सेंचुरियन के मैदान पर आई हैं. पहली बार 2010 में ऐसा हुआ था, तब उन्होंने एक पारी और 25 रन से जीत हासिल की थी.
इसके इतर सेंचुरियन टेस्ट में भारत पर अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 163 रनों की बढ़त हासिल की. पारी की हार का सामना करते हुए यह टीम इंडिया के इस लिहाज से यहां चौथी सबसे कम बढ़त थी, जब उन्हें इस तरह की हार का सामना करना पड़ा हो.
वहीं 40 वर्षों में यह पहली बार हुआ कि पहली पारी के बाद 200 से कम रनों से पीछे रहने के बावजूद टीम इंडिया एक पारी से टेस्ट हार गई हो. आखिरी बार ऐसा उदाहरण 1983 में ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ देखने को मिला था, जहां पहली पारी में 136 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया 90 रनों पर आउट हो गई थी.
🇿🇦THE PROTEAS LEAD THE FREEDOM SERIES
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 28, 2023
A mammoth all-round effort from the Proteas to take a 1-0 lead in the #Betway Test Series🇿🇦🇮🇳
What a victory by the boys 💪😅
The Final Frontier Continues 😎#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/MFWVAgphxS
किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए 29 मैचों में से 23 में जीत हासिल की है, इस तरह उसका जीत का प्रतिशत 79.31 है, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी स्थान पर किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक है.
कगिसो रबाडा की टेस्ट विकेट की हाफ सेंचुरी
भारत के खिलाफ कगिसो रबाडा के 51 टेस्ट विकेट हो गए हैं. वह भारत के खिलाफ 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पांचवें गेंदबाज बन गए. भारत के खिलाफ प्रोटीज टीम की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड डेल स्टेन (65) के नाम है. इसके बाद मोर्ने मॉर्कल (58), एलन डोनाल्ड (57), शॉन पोलाक (52) हैं.
रोहित शर्मा टेस्ट में हमेशा अफ्रीकी टीम के खिलाफ रहते हैं फ्लॉप
रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में बैटिंग एवरेज बेहद चिंताजनक बना है. उनका एवरेज महज 12.8 है. यह किसी भी देश के टॉप 6 पोजीशन पर बल्लेबाजी करने वाले बैटर्स के लिहाज से दूसरा सबसे कम है. कम से कम दस पारी साउथ अफ्रीका के खेलने के बाद किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरा सबसे कम एवरेज है. मोहम्मद हफीज ने दक्षिण अफ्रीका में 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 11.83 की एवरेज से रन बना हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका में रबाडा के खिलाफ रोहित का एवरेज 6.2 है, जिसमें छह पारियों में पांच आउट हुए हैं.
That's that from the Test at Centurion.
— BCCI (@BCCI) December 28, 2023
South Africa win by an innings and 32 runs, lead the series 1-0.
Scorecard - https://t.co/032B8Fmvt4 #SAvIND pic.twitter.com/Sd7hJSxqGK
सेंचुरियन में डेब्यू टेस्ट में खतरनाक रहते हैं अफ्रीकी गेंदबाज
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों द्वारा सेंचुरियन टेस्ट में लिए गए 11 विकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक हैं, जो 100 साल पहले जनवरी 1923 में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की बराबरी है. नांद्रे बर्गर और मार्को जानसेन जोकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे हैं, इन दोनों ने मिलकर पूरे मैच में 11 विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने जब-जब सेंचुरियन में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया, तब उनका रिकॉर्ड ऐसा रहा है.
2018: लुंगी एनगिडी 1/51 और 6/39
2021: मार्को जानसेन 1/69 और 4/55
2023: नांद्रे बर्गर 3/50 और 4/33
एक टेस्ट पारी में भारत के लिए नंबर 5 और उससे नीचे के बल्लेबाजों का सबसे कम योग
13 रन बनाम पाक लाहौर 1984
15 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, कानपुर 1979
16 रन बनाम एसए सेंचुरियन 2023 *
20 रन बनाम वेस्टइंडीज़ कानपुर 1958
21 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2020
टीम इंडिया का SENA देशों में पिछले पांच टेस्ट
2022: जोहानिसबर्ग, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से हार
2022: केपटाउन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से हार
2022: बर्मिंघम, इंग्लैंड से 7 विकेट से हारे
2023: ओवल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार
2023: सेंचुरियन, साउथ अफ्रीका एक पारी और 32 रन से हार