scorecardresearch
 

IND vs SA Test, Weather Report: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले 2 दिन बारिश का बड़ा खतरा, जानिए कितना खेल बिगाड़ पाएगा मौसम

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में बारिश की अहम भूमिका रहने वाली है. सेंचुरियन टेस्ट के पहले 2 दिन बारिश का बड़ा खतरा है...

Advertisement
X
Team India in SA (Twitter/BCCI)
Team India in SA (Twitter/BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया vs सा. अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच
  • तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में
  • सेंचुरियन टेस्ट में रहेगा बारिश का खतरा

India vs South Africa Test: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलना है. तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में बारिश की अहम भूमिका रहने वाली है. सेंचुरियन टेस्ट के पहले 2 दिन बारिश का बड़ा खतरा है. इन दो दिनों में थोड़ा भी खेल होता है, तो यह अच्छी बात होगी.

Advertisement

एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो मैच के पहले दिन बारिश की आशंका 65% बताई जा रही है, जबकि दूसरे दिन बारिश होने के चांस बेहद ज्यादा हैं, इस दिन 93% बारिश की आंशका है.

मैच के पांचों दिन बादल छाए रहने का अनुमान है. पांचवें दिन भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है. बीच में सिर्फ दो ही दिन खेल ठीक से होने की संभावना है. आइए जानते हैं मैच के पांचों दिन मौसम का हाल...

 

  • पहले दिन
    तापमान न्यूनतम 16 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस, बादल छाए रहेंगे, बारिश की आशंका 65%, तेज हवाएं चलने की संभावना 39%

 

  • दूसरे दिन
    तापमान न्यूनतम 14 और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस, बादल छाए रहेंगे, बारिश की आशंका 93%, तेज हवाएं चलने की संभावना 56%

 

  • तीसरे दिन
    तापमान न्यूनतम 15 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस, बादल छाए रहेंगे, बारिश की आशंका सिर्फ 2%, तेज हवाएं चलने की संभावना नहीं

 

Advertisement
  • चौथे दिन
    तापमान न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस, बादल छाए रहेंगे, बारिश की आशंका सिर्फ 5%, तेज हवाएं चलने की संभावना नहीं

 

  • पांचवें दिन
    तापमान न्यूनतम 15 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस, बादल छाए रहेंगे, बारिश की आशंका 61%, तेज हवाएं चलने की संभावना 37%

साउथ अफ्रीका को अब तक उसके घर में नहीं हराया

भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 7 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से एक में भी सफलता हासिल नहीं की. छह बार मेजबान टीम ने ही बाजी मारी है, जबकि एक बार 2010 में सीरीज ड्रॉ रही थी. पिछली बार 2018 में साउथ अफ्रीका ने मेहमान भारतीय टीम को 2-1 से हराया था.

 

Advertisement
Advertisement