scorecardresearch
 

IND vs SA 1st Test Day 2: लॉर्ड शार्दुल को लगी 'जंग', सिराज-कृष्णा भी महंगे... इन 5 कारणों से टीम इंडिया की लगी लंका

सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन सबसे पहले भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हुई. केएल राहुल ने शानदार अंदाज में शतक जमाया. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दमदार खेल दिखाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 256 रन बना लिए. इस तरह उसने पहली पारी में 11 रनों की बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
भारतीय टेस्ट टीम.
भारतीय टेस्ट टीम.

India Vs South Africa 1st Test Day 2 Scorecard: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. मुकाबले में बुधवार (27 दिसंबर) को दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान तक साउथ अफ्रीका ने मैच पर शिकंजा कस लिया है.

Advertisement

दूसरे दिन सबसे पहले भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हुई. केएल राहुल ने शानदार अंदाज में शतक जमाया. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दमदार खेल दिखाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 256 रन बना लिए. इस तरह उसने पहली पारी में 11 रनों की बढ़त बना ली है.

पहली पारी में जहां अफ्रीकी गेंदबाजों ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की थी. मगर उसके बाद भारतीय गेंदबाजों का तो जैसे दम ही निकल गया. कोई भी भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहा. दूसरे दिन भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता प्रसिद्ध कृष्णा को मिली. आइए जानते हैं गेंदबाजी के दौरान किन 5 कारणों से लगी भारतीय टीम की लंका...

ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा नहीं मिला

Advertisement

जब पहले दिन मैच शुरू हुआ था, तो उससे पहले सेंचुरियन में अच्छी खासी बारिश हो चुकी थी. इस कारण अफ्रीकी गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशन का शानदार फायदा उठाया. मगर इसके बाद जब भारतीय टीम की गेंदबाजी आई तो ओवरकास्ट कंडीशन जैसा कुछ भी नहीं था. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इसका फायदा नहीं मिल सका.

शमी की कमी खली

वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 7 मैच खेलकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इस सीरीज में काफी कमी खल रही है. वो चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं. यदि शमी इस मुकाबले में होते तो शायद मैच का नतीजा इस समय कुछ और ही होता.

महंगे साबित हुए कृष्णा-सिराज

मोहम्मद सिराज ने 11 रनों पर अफ्रीकी टीम को पहला झटका दिया था. मगर इसके बाद कोई भी गेंदबाज दबाव नहीं बना सका. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सिराज ने 4.20 के इकोनॉमी रेट से 63 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4.06 के इकोनॉमी रेट से 61 रन लुटाए हैं. दोनों ही गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. यदि दोनों रनों पर लगाम लगाते तो अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनता और विकेट के चांस बनते.

शार्दुल की नाकामी

लॉर्ड के नाम से फेमस तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर तो सिराज और कृष्णा से भी ज्यादा महंगे साबित हुए. सिराज ने 2 और कृष्णा ने 1 विकेट भी लिया. मगर शार्दुल तो कोई सफलता भी हासिल नहीं कर सके. जबकि शार्दुल ने दूसरे दिन सबसे ज्यादा 4.75 के इकोनॉमी रेट से 57 रन लुटाए हैं. शार्दुल की नाकामी भारतीय टीम को काफी भारी पड़ रही है. ऐसा लग रहा है जैसे शार्दुल को खिलाकर टीम ने गलती कर दी हो.

Advertisement

बुमराह एक छोर पर अकेले लड़ते रहे

मैच में 5वीं और सबसे अहम बात तो यही रही कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक छोर पर अकेले ही लड़ते नजर आए. उनका किसी ने भी साथ नहीं दिया. एक समय बुमराह ने लगातार दो ओवरों (29वें और 31वें) में 2 विकेट लिए थे.

तब यदि दूसरा कोई गेंदबाज एक या दो विकेट और निकाल लेता तो बुमराह को सपोर्ट मिलता. साथ ही अफ्रीकी टीम पर अच्छा खासा दबाव बनाया जा सकता था. बुमराह ने 3 के इकोनॉमी रेट से 48 रन देकर 2 विकेट लिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement