सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाजों को लेकर एक अहम बात कही है. राहुल द्रविड़ ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे में उनके पास भी टीम के लिए अपना अपना योगदान करने का मौका होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे.
जब उनसे पूछा गया कि एक बड़े दौरे में क्या किसी ऐसे खिलाड़ी को निकालना आसान होता है जो अच्छा प्रदर्शन न कर रहा हो. इस सवाल पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मुझे हमेशा से लगता है कि यह दौरा उनके लिए भी एक बड़ा मौका है, चाहे आपने अपना बेस्ट किया हो या नहीं, यह सभी खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को अच्छा करने का मौका है. आप बतौर बल्लेबाज हमेशा से मुश्किल विकेटों पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, इसी वजह से लोग आपको याद भी करते हैं.'
सेलेक्शन पर बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने इन खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर जवाब देते हुए कहा, 'निश्चित तौर पर किसी भाी खिलाड़ी को बाहर करना एक मुश्किल कॉल होती है लेकिन कभी-कभी आपको ऐसे फैसले लेने भी पड़ते हैं और हम इससे घबराते नहीं हैं लेकिन साथ ही हमें भावनाओं में बहकर भी किसी फैसले पर नहीं आना चाहिए.'
टीम इंडिया के साथ पहली बार बतौर कोच विदेशी दौरे पर गए राहुल द्रविड़ ने दी जानकारी के मुताबिक टीम में अंतिम 11 चुनने के लिए सभी आपस में बात कर रहे हैं और भारतीय टीम अपनी बेस्ट ग्यारह के साथ ही सेंचुरियन में उतरेगी.
दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाने हैं ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ भी बेहतर बल्लेबाजी के साथ मैदान पर उतरना चाहते है. भारतीय टीम के पिछले दौरे में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन स्कोरकार्ड में ज्यादा रन न होने की वजह से टीम इंडिया को सिर्फ 1 जीते के साथ ही भारत वापस आना पड़ा.