पार्ल के बौलेंड पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के पास भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल को जल्दी ही पवेलियन भेजने का मौका हाथ में आया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी फील्डरों की हड़बड़ाहट ने राहुल को जीवनदार दे दिया. भारतीय पारी के 15वेंओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान केएल राहुल रनआउट होते-होते बचे. टीम इंडिया के लिए राहुल का आउट होना काफी अहम होता और दक्षिण अफ्रीकी टीम मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर अधिक दबाव बना सकती थी.
केएल राहुल को मिले 2 जीवनदान
दरअसल, 15वें ओवर की आखिरी गेंद में केशव महाराज को ऋषभ पंत ने मिड-ऑन की तरफ खेला और पंत के शॉट खेलते ही पंत और राहुल रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन फील्डर के गेंद को पकड़ते ही पंत कुछ दूरी पर रुक गए इस वक्त तक केएल राहुल काफी आगे निकल गए और दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए. टेंबा बवुमा ने मौका पाते ही गेंद को गेंदबाज की तरफ फेंकी, लेकिन केशव महाराज बॉल पकड़ने में नाकाम रहे और गेंद मिड-ऑफ के फील्डर के पास पहुंच गई.
मिड-ऑफ में मौजूद एंडिले फेहलुक्वायो जब तक गेंद को दोबारा पकड़ कर केशव महाराज की तरफ फेंकते, राहुल मौका पाते ही अपने छोर पर दोबारा वापस आ गए. इसके पहले पारी के पांचवें ओवर में भी केएल राहुल को एक जीवनदान मिला था. पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जानेमन मलान ने गली में केएल राहुल का कैच छोड़ दिया था. उस वक्त वह 8 के छोटे स्कोर पर थे. इसके बाद 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडन मार्करम ने प्वाइंट पर राहुल का कैच छोड़ा, जब वह 46 रनों पर थे.
ओपनर शिखर धवन और विराट कोहली के आउट होने के बाद कप्तान केएल राहुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला है. आखिरकार राहुल 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे.