scorecardresearch
 

Ishan Kishan: अपने होमग्राउंड पर शतक से चूक गए ईशान किशन, लेकिन बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने 93 रनों की शानदार पारी खेली. ईशान के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह बेस्ट स्कोर रहा. ईशान किशन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाने से चूक हो गए हों, लेकिन उन्होंने इस तूफानी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड बना दिया

Advertisement
X
ईशान किशन
ईशान किशन

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम की जीत में युवा बल्लेबाज ईशान किशन का भी अहम रोल रहा. ईशान किशन ने अपने होमग्राउंड पर 84 बॉल पर 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे. ईशान के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह बेस्ट स्कोर रहा.

Advertisement

जब ऐसा लग रहा था कि ईशान किशन अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक बनाने में कामयाब हो जाएंगे, तभी फोर्टुइन की बॉल पर वह रीजा हेंड्रिक्स को कैच थमा बैठे. ईशान किशन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाने से चूक हो गए हों लेकिन उन्होंने इस तूफानी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड बना दिया. दरअसल ईशान किशन ने इस मैच में कुल 7 छक्के लगाए, जिसके चलते वह वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

गांगुली-रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. गांगुली और रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में एक पारी में छह-छह छक्के लगाए थे. वहीं इस मामले में रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम पर है. यूसुफ पठान ने साल 2011 में सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आयोजित वनडे मुकाबले में कुल आठ छक्के लगाए थे.

Advertisement

SA के खिलाफ एक इनिंग में सर्वाधिक छक्के (भारतीय बैटर्स):

8 छक्के युसूफ पठान, सेंचुरियन, 2011

7 छक्के  ईशान किशन, रांची, 2022

6 छक्के सौरव गांगुली, नैरोबी, 2000

6 छक्के रोहित शर्मा, कानपुर, 2015

अफ्रीका ने दिया था 279 रन का टारगेट

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 278 रनों का स्कोर खड़ा किया. एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की पार्टनरशिप की. इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रनों की उपयोगी पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

जवाब में भारतीय टीम ने 45.5 ओवर में तीन विकेट खोकर ही टारगेट को हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 113 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे इंटरनेशनल करियर का महज दूसरा शतक रहा, वहीं ईशान किशन ने 93 रनों का योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की पार्टनरशिप की. अब सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाना है.

 

Advertisement
Advertisement