भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में दूसरा वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला गंवा चुकी है. वह सीरीज में वापसी के इरादे से दूसरे वनडे में उतरेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा चुकी है और पहले वनडे में हार के बाद वह वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे है.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में टीम इंडिया को 31 रनों से हराया था. टेंबा बवुमा और वान डेर डुसेन की शतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 297 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना पाई. टीम इंडिया का मध्यक्रम पहले वनडे में बुरी तरह से फेल रहा. श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर... कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया को मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद लक्ष्य के पास तक नहीं ले जा पाया.
भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली और शिखर धवन का फॉर्म जरूर टीम इंडिया के लिए राहत की खबर लेकर आया है. विराट ने केपटाउन टेस्ट में 79 रनों की पारी खेलने के बाद पहले वनडे में भी 51 रन बनाए. शिखर धवन ने भी टीम इंडिया के लिए 79 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया को पहले मुकाबले की गलतियों से सबक लेकर मैदान पर उतरना होगा, नहीं तो टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी हाथ धोना पड़ेगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे से जुड़ी जानकारी -
कब और कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे -
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे पार्ल के बोलैंड पार्क में शुक्रवार 21 जनवरी को खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा दूसरा वनडे -
दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा.
कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मुकाबला -
इस मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. साथ ही स्टार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हॉटस्टार एप्लिकेशन में अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री उपलब्ध हैं. साथ ही Aajtak.in पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.