scorecardresearch
 

IND vs SA, Playing XI 2nd ODI: क्या होगी दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग XI, कोई बदलाव करेंगे KL राहुल?

तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. अगर दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी, वहीं, भारतीय टीम के लिए सीरीज में वापसी के लिए जीत बेहद जरूरी है.

Advertisement
X
Team India (Getty)
Team India (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिना किसी बदलाव के उतर सकती है टीम इंडिया
  • फिर 2 स्पिनर्स के साथ उतरने की योजना बना सकती है टीम
  • टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम होगा चिंता का विषय

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क में दूसरा वनडे आज (21 जनवरी) खेला जाना है. पहले मुकाबले में 31 रनों से हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. अगर दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी, वहीं, भारतीय टीम के लिए सीरीज में वापसी के लिए जीत बेहद जरूरी है. टीम इंडिया उसी प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतर सकती है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

अश्विन औक चलह को फिर मिल सकता हौ मौका

टीम इंडिया पहले वनडे में 2 स्पिनर्स के साथ उतरी थी. रविचंद्रन अश्विन को बतौर नंबर-7 बल्लेबाज के साथ ऑफ स्पिनर और युजवेंद्र चहल को बतौर लेग स्पिनर मौका मिला था. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया 2 स्पिनर्स के साथ ही उतर सकती है. दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजों केशव महाराज और तबरेज शम्सी को पहले वनडे में विकेट से मदद मिली थी. भारतीय स्पिनर्स ने मिलकर 20 ओवरों में 106 रन देकर  सिर्फ 1 विकेट हासिल किया, वहीं दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर्स (एडेन मार्करम के ओवरों को जोड़कर) ने 26 ओवरों में 124 रन देकर टीम इंडिया के 4 विकेट झटके थे. 

मध्यक्रम है भारत की समस्या

भारतीय टीम की समस्या मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी है जो पहले वनडे में बुरी तरह फेल रही थी. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के ओपनिंग में शिफ्ट होने के बाद टीम इंडिया का मध्यक्रम एक बार फिर से कमजोर नजर आने लगा है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को राहुल की जगह वेंकटेश अय्यर से ओपन करवा राहुल को नंबर-5 पर खिलाने की याजना बनानी चाहिए. खैर... टीम इंडिया बैटिंग लाइनअप में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. शिखर धवन और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को जरूर कुछ बल मिला होगा.

Advertisement

तेज गेंदबाजी में नहीं होगा कोई बदलाव

टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुल पहले वनडे में काफी महंगे साबित हुए थे. भुवनेश्वर कुमार भी अपने कोटे के 10 ओवरों में 64 रन खर्च कर बिना किसी सफलता के रहे. हालांकि टीम को अपने तेज गेंदबाजों से काफी उम्मीदें है. पिछले मुकाबले में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी न कराकर टीम इंडिया ने एक चूक की थी, इस मुकाबले में राहुल बतौर कप्तान उस गलती से सबक लेना चाहेंगे. 

संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

 

Advertisement
Advertisement