दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की मौजूदा सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मेजबान टीम ने बुधवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे में 31 रनों से जीत हासिल की थी. टीम इंडिया को इसी मैदान पर दूसरे वनडे में उतरना है. पहले वनडे के दौरान बारिश का दूर-दूर तक कोई निशान नहीं था. ठीक वैसा ही मौसम शुक्रवार को भी रहने की उम्मीद है. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की उम्मीद करेगी.
कैसा रहेगा पार्ल का मौसम?
पार्ल में मौसम गर्म रहने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों में यहां तापमान में वृद्धि देखी गई है. दूसरे वनडे के दौरान भी तापमान में वृद्धि की संभावना है. शुक्रवार को पार्ल का तापमान अधिकतम 38°C और न्यूनतम 16°C तक रह सकता है. बुधवार की तरह शुक्रवार को भी बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. गर्मी बढ़ने की उम्मीद है.
क्या है पिच से उम्मीदें?
पहले वनडे में पार्ल की पिच बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित हुई थी. दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा था. टेंबा बवुमा और वान डेर डुसेन ने शतकीय पारियां खेली थीं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स को भी इस विकेट पर काफी मदद मिली थी. बढ़ती गर्मी की वजह से स्पिनर्स को दूसरे वनडे में भी मदद मिलने की उम्मीद रहेगी.
पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. दक्षिण अफ्रीका की नजरें इस मुकाबले को जीतकर टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की होंगी. जबकि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की उम्मीद करेगी. भारत की जीत की राह में कमजोर मध्यक्रम एक बड़ा रोड़ा बनता जा रहा है. टीम इंडिया की पहले वनडे में हार का बड़ा कारण भारतीय मध्यक्रम का फेल होना ही था.