टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की और शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिया. पहले केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने अफ्रीका पर हमला बोला, उसके बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने तो कुछ ऐसा कमाल किया जिसके सामने अफ्रीकी बॉलर घुटने के बल नज़र आए. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 22 बॉल में 61 रन बना डाले.
बाद में टीम इंडिया के बॉलर्स ने कमाल किया, अफ्रीका को शुरुआती झटके लगे जिसके बाद वह उबर नहीं पाया. हालांकि, डेविड मिलर ने यहां तूफानी शतक जड़ा लेकिन वह काफी देरी से आया और भारत द्वारा दिया गया लक्ष्य काफी बड़ा था. 3 मैच की टी-20 सीरीज़ पर भारत 2-0 से पकड़ बना चुका है.
अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही
अक्टूबर 2022, तीन मैच की सीरीज़ में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
Appreciation all around for David Miller. 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
But it's #TeamIndia who win the second #INDvSA T20I to take an unassailable lead in the series. 🙌 🙌
Scorecard 👉 https://t.co/58z7VHliro pic.twitter.com/ShKkaF0inW
गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 16 रनों से जीत दर्ज की है. इसी के साथ भारत ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और सीरीज़ अपने नाम की है. यह पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपने घर में किसी टी-20 सीरीज में मात दी है.
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने आखिर तक लड़ाई की. डेविड मिलर ने 47 बॉल में 106 रनों की कमाल की पारी खेली. अपनी पारी में मिलर ने 8 चौके और 7 छक्के जमाए, उनका स्ट्राइक रेट 225 से अधिक का रहा. उनके अलावा क्विंटन डि कॉक ने 69 रनों की पारी खेली.
A knock to remember 💯#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/Es7TrEADKJ
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 2, 2022
19वां ओवर टीम इंडिया के लिए एक बार फिर चिंता लेकर आया है. अर्शदीप सिंह ने यहां 26 रन लुटवा दिए हैं, हालांकि अफ्रीका लक्ष्य से काफी पीछे है. ऐसे में हार पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है. लेकिन डेविड मिलर शतक के करीब पहुंच गए हैं. आखिरी ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 37 रनों की जरूरत है.
डेविड मिलर के बाद अब क्विंटन डि कॉक ने रनों की रफ्तार बढ़ाई है. अफ्रीका का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है. साउथ अफ्रीका को आखिरी 4 ओवर में 82 रनों की जरूरत है.
साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने 25 बॉल में फिफ्टी जड़ दी है, अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके जमाए हैं. लेकिन लक्ष्य अभी भी दूर है, आखिरी 6 ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 114 रन चाहिए.
साउथ अफ्रीका की पारी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और स्कोर 3 विकेट खोकर 83 रन है. अफ्रीका को आखिरी 9 ओवर में 155 रनों की जरूरत है. यह काफी मुश्किल है, लेकिन क्रीज पर क्विंटन डि कॉक और डेविड मिलर मौजूद हैं.
साउथ अफ्रीका को एक और झटका लगा है. अक्षर पटेल ने फिर से बॉलिंग पर आते ही विरोधी टीम को झटका दिया है. अक्षर पटेल ने 33 के स्कोर पर बैटिंग कर रहे एडन मर्करम को चलता किया और क्लीन बोल्ड कर दिया. अफ्रीका का स्कोर 47/3 हो गया है.
करीब 15 मिनट की रुकावट के बाद गुवाहाटी में दूसरा टी-20 फिर शुरू हो गया है. फ्लडलाइट को ठीक कर लिया गया है और अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी चालू हो गई है. 4 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 21 रन पर दो विकेट है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में जारी टी-20 मैच में एक बार फिर रुकावट आई है. अफ्रीका की बैटिंग के दौरान फ्लड लाइट में कुछ दिक्कत आई, जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा. इस दौरान खिलाड़ी लंबे वक्त तक ग्राउंड पर ही खड़े होकर इंतज़ार करते रहे. इससे पहले जब भारतीय टीम की बैटिंग चल रही थी, तब सांप के घुसने की वजह से मैच रुक गया था.
It's almost 10 minutes now with the closed floodlight tower. pic.twitter.com/uSMBxwlTm2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2022
अफ्रीकी टीम की हालत लगातार बिगड़ती दिख रही है. सिर्फ 1 रन के स्कोर पर टीम के दो विकेट गिर गए हैं. कप्तान तेंबा बावुमा के बाद रिले रॉसो भी बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. अर्शदप सिंह ने एक ही ओवर में दो विकेट ले लिए हैं.
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहला ओवर मेडन जाने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे ओवर में अपना पहला विकेट भी गंवा दिया है. कप्तान तेंबा बावुमा बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. अफ्रीका का स्कोर 1-1 हो गया है.
• केएल राहुल- 57 रन (28 बॉल)
• रोहित शर्मा- 43 रन (37 बॉल)
• विराट कोहली- 49 रन (28 रन)
• सूर्यकुमार यादव- 61 रन (22 बॉल)
• दिनेश कार्तिक- 17 रन (7 बॉल)
टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इस मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए. टी-20 इंटरनेशनल में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 260 रनों का है, जो श्रीलंका के खिलाफ आया था.
• 260/5 बनाम श्रीलंका
• 244/4 बनाम वेस्टइंडीज़
• 240/3 बनाम वेस्टइंडीज़
• 237/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
Stupendous batting display from #TeamIndia as they post a mammoth total of 237/3 on the board.
This is also #TeamIndia's fourth highest T20I total.
Scorecard - https://t.co/58z7VHliro #INDvSA @mastercardindia pic.twitter.com/MWzSVV63NP
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की तूफानी पारी के दमपर भारत ने साउथ अफ्रीका को 238 रनों का टारगेट दिया है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में कमाल हुआ और जो भी बल्लेबाज बैटिंग करने आया वो बस रनों की बरसात ही कर रहा था. आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने भी तूफानी पारी खेली और आखिरी ओवर में उन्होंने 18 रन बना डाले.
सूर्यकुमार यादव की 61 रनों की शानदार पारी का अंत हो गया है. 19वें ओवर में एक कन्फ्यूजन की वजह से वह रनआउट हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 22 बॉल खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 ही छक्के लगाए.
भारत का स्कोर 200 के पार हो गया है और अभी पारी में 2 ओवर बाकी हैं. सूर्यकुमार यादव एक तरफ तबाही मचा रहे हैं तो दूसरी ओर विराट कोहली भी रनों की बौछार लगाए हुए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.
सूर्यकुमार यादव ने कमाल कर दिया है, सिर्फ 18 बॉल में 50 पूरी कर उन्होंने मैच के रुख को पूरी तरह पलट दिया है. सूर्या ने 18 बॉल में 54 रन बनाए, इस दौरान 5 चौके और 4 छक्के जमाए. सूर्यकुमार यादव के कमाल की वजह से भारत का स्कोर 200 पार जाता दिख रहा है.
रोहित और राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. दोनों ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और दोनों ने मिलकर सिर्फ 4 ओवर में 55 से ज्यादा रन बना डाले हैं. भारत का स्कोर 160 के पार चला गया है और अब नज़र 220 से अधिक के स्कोर पर है.
टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल भी धमाकेदार फिफ्टी जड़ने के बाद आउट हो गए हैं. केएल राहुल ने इस शानदार पारी में 28 बॉल में 57 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 चौके, 4 छक्के जमाए और 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. केएल राहुल को केशव महाराज ने LBW आउट किया. भारत का स्कोर 11.3 ओवर में 107/2 हो गया है.
क्लिक करें: गजब! मैदान में घुसा सांप, 10 मिनट रुका रहा भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच, Video
भारतीय टीम को दूसरे टी-20 मैच में बड़ा झटका लगा है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं और अपने अर्धशतक से चूक गए. रोहित शर्मा ने 37 बॉल में 43 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. भारतीय टीम का स्कोर 9.5 ओवर में 96 पर एक विकेट हो गया है.
टीम इंडिया की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है और गुवाहाटी में रोहित शर्मा, केएल राहुल की ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिल रही है. 6 ओवर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 57 रन हो गया है. रोहित शर्मा 29 और केएल राहुल 25 के स्कोर पर नाबाद हैं.
दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की बैटिंग शुरू हो गई है, कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल भारत की ओर से ओपनिंग कर रहे हैं. शुरुआती दो ओवर में भारत का स्कोर 15 रन है, कोई भी विकेट नहीं गिरा है.
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, लुंगी नगीदी
क्लिक करें: बारिश बिगाड़ेगी भारत-अफ्रीका टी-20 का मज़ा! देखें गुवाहाटी में कैसा है मौसम
Huddle Time! 👍 👍#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/JTJhZYKrbb
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका टीम: क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिली रोशौ, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पर्नेल/ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया/लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी.
Just over an hour away from the second #INDvSA T20I! 👏 👏#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/k0LJZ9829V
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022