scorecardresearch
 

Ind Vs SA T20 Series: भारत ने अफ्रीका के खिलाफ पहली बार घर में जीती सीरीज, सूर्या के कमाल के आगे डेविड मिलर का शतक बेकार

भारत ने दूसरे टी-20 मैच में 16 रनों से जीत हासिल कर टी-20 सीरीज़ पर अजेय बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका की टीम रविवार को हुए इस मुकाबले में पिछड़ गई और टीम इंडिया के सामने टिक नहीं पाई. हालांकि, डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेल अपनी टीम के लिए लड़ाई जरूर लड़ी.

Advertisement
X
डेविड मिलर की सेंचुरी गई बेकार (Getty)
डेविड मिलर की सेंचुरी गई बेकार (Getty)

गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 16 रनों से जीत दर्ज की है. इसी के साथ भारत ने 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. यह पहली बार है जब भारत ने अपने घर में साउथ अफ्रीका को किसी टी-20 सीरीज़ में हराया है. साउथ अफ्रीका ने आखिर तक लड़ाई की कोशिश की, डेविड मिलर ने यहां शतक जमाया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. 

Advertisement

238 रनों के पहाड़ टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को शुरुआत में झटके लगे. शुरुआती दो ओवर में अफ्रीका के दो विकेट गिर गए थे, साथ ही 47 के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और क्विंटन डि कॉक की कमाल की बैटिंग देखने को मिली. 

दूसरे टी-20 मैच की कवरेज क्लिक कर पढ़ें

डेविड मिलर ने यहां सेंचुरी जमाई और 47 बॉल में 106 रन बना डाले. मिलर ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जमाए. दूसरी ओर क्विंटन डि कॉक 48 बॉल में 69 रनों की पारी खेली, दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ 84 बॉल में 174 रनों की नाबाद साझेदारी की. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और 16 रनों से साउथ अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

टीम इंडिया ने इस मैच में भले ही जीत दर्ज की हो, लेकिन बॉलिंग अभी भी चिंता का विषय है. क्योंकि इतने बड़े स्कोर के बाद भी सिर्फ 16 रनों की जीत काफी नहीं है. भारत की ओर से अर्शदीप ने 4 ओवर में 62, अक्षर ने 4 ओवर में 53 और हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 45 रन लुटवा दिए. 

भारत की बैटिंग

टीम इंडिया ने इस मैच में कमाल की बैटिंग का नज़ारा पेश किया और अफ्रीकी टीम की बॉलिंग की कमर तोड़ दी. रोहित और राहुल ने जो सिलसिला शुरू किया, उसे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अलग मुकाम पर पहुंचा दिया. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने 28 बॉल में 57 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 37 बॉल में 43 रन बनाए.

टीम इंडिया के लिए हीरो सूर्यकुमार यादव साबित हुए जिन्होंने 22 बॉल में 61 रन बनाए और अफ्रीकी बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया. सूर्या ने सिर्फ 18 बॉल में फिफ्टी पूरी की, अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जमाए. अंत में विराट कोहली ने 28 बॉल में 49 और दिनेश कार्तिक ने 7 बॉल में 22 रनों की पारी खेली. भारत ने यहां 237 का बड़ा स्कोर बनाया, जो टी-20 क्रिकेट में उसका चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा. 

Advertisement

मैदान में घुस गया था सांप, क्लिक कर देखें

टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इस मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए. टी-20 इंटरनेशनल में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 260 रनों का है, जो श्रीलंका के खिलाफ आया था. 

•    260/5 बनाम श्रीलंका 
•    244/4 बनाम वेस्टइंडीज़ 
•    240/3 बनाम वेस्टइंडीज़ 
•    237/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका

पहली बार अफ्रीका को अपने घर में रौंदा

टी-20 क्रिकेट में यह पहली बार है जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपने घर में किसी सीरीज़ में मात दी हो. दोनों टीमों के बीच हुई यह चौथी टी-20 सीरीज़ है, जो भारत में हुई है. इसमें से एक साउथ अफ्रीका ने जीती, यह सीरीज़ अब भारत ने अपने नाम की है. जबकि दो सीरीज़ बराबरी पर छूटी थीं.

अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही
अक्टूबर 2022, तीन मैच की सीरीज़ में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई 

 

Advertisement
Advertisement