scorecardresearch
 

IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया को आज डराएगा ये डेंजर गेंदबाज, केपटाउटन में मचा देता है ख‍लबली... 4 दिग्गजों को छोड़गा पीछे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (3 जनवरी) से दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में है. इस मैच में कई धाकड़ रिकॉर्ड बनेंगे, अफ्रीकी गेंदबाज कग‍िसो रबाडा केपटाउन में विकेट लेने के मामले में कैल‍िस, मॉर्कल और पोलाक को पीछे छोड़ सकते हैं.

Advertisement
X
Kagiso Rabada has taken 42 test wickets in Cape Town.
Kagiso Rabada has taken 42 test wickets in Cape Town.

India Vs South Africa Second Test 2024: साल 2024 का पहला टेस्ट खेलने के लिए टीम इंडिया आज (3 जनवरी) केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेलने उतरेगी. इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक ही रिकॉर्ड सबसे टेंशन बढ़ाने वाला है, दरअसल, टीम इंडिया इस मैदान पर कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. कुल खेले गए 6 में से 4 टेस्ट यहां टीम इंडिया हारी है, वहीं दो अन्य टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. 

Advertisement

बहरहाल, इस टेस्ट मैच में अफ्रीकी तेज गेंदबाज कग‍िसो रबाडा कई अफ्रीकी दिग्गजों को पछाड़कर आगे निकल सकते हैं. रबाडा के पास जैक कैल‍िस, मोर्ने मॉर्कल, शॉन पोलाक को पीछे छोड़ने का मौका है. दरअसल, केपटाउन के न्यूलैंड्स में  सबसे ज्यादा विकेट डेल स्टेन के नाम हैं.

स्टेन ने यहां 15 टेस्ट मैचों में कुल 74 विकेट हास‍िल किए हैं. इसके बाद विकेट लेने के मामले में मखाया एनट‍िनी (53), वर्नोन फ‍िलेंडर (53), शॉन पोलाक (51), मोर्ने मॉर्कल (44), जैक कैल‍िस (42) हैं. कग‍िसो ने यहां 7 टेस्ट मैचों में  20.95 के एवरेज से 42 विकेट लिए हैं.

वहीं खास बात यह भी है कि रबाडा के रहते हुए अफ्रीकी टीम यहां कभी भी नहीं हारी है. अब तक 7 टेस्ट मैचों में से 6 में उसे जीत मिली है, वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. 

Advertisement

यानी साफ है कि कग‍िसो रबाडा का जिस तरह का फॉर्म न्यूलैंड्स में रहा है, उससे वो कम से कम 4 दिग्गजों के विकेट लेने के कारनामे को पीछे छोड़ सकते हैं. रबाडा न्यूलैंड्स के स्पेशल‍िस्ट माने जाते हैं. वहीं रबाडा  कैलिस के 291 टेस्ट विकेटों की संख्या को पार करने से पांच कदम दूर हैं. रबाडा अब तक 61 टेस्ट मैचों में 287 विकेट झटक चुके हैं. 

वहीं भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जवागल श्रीनाथ रहे, उनके नाम 2 टेस्ट मैचों में 12 विकेट हैं. जसप्रीत बुमराह ने यहां 2 टेस्ट मैच खेले हैं, यहां उन्होंने 10 विकेट हास‍िल किए हैं. 

rabada

केपटाउन में इन रिकॉर्डों पर रहेगी नजर 

डीन एल्गर वर्तमान में 14 टेस्ट शतकों के साथ डेरिल कलिनन के बराबर हैं. यदि वह अपने आख‍िरी टेस्ट में एक और शतकीय प्रहार करते हैं. तो वह दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक शतक बनाने वालों की सूची में छठे स्थान पर आ जाएंगे. दक्ष‍िण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जैक कैलिस (45) के नाम हैं.

वहीं भारतीय कप्तान रोहित दक्षिण अफ्रीका में अपने निराशाजनक टेस्ट रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेंगे. हिटमैन अफ्रीका में 10 पारियों में 12.80 के एवरेज से केवल 128 रन बना सके हैं, जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 47 का रहा है. 

Advertisement

ऐसा रहा है टीम इंडिया का केपटाउन में रिकॉर्ड 

भारत को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार मिली थी साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टीम इंडिया कभी भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी. जहां टीम इंडिया ने अब तक केपटाटन मं 6 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ खेले हैं, लेकिन यहां कभी भी जीत नहीं मिल पाई है. पूर्व में टीम इंडिया को 6 में से 4 मैचों में हार मिली है, वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

1993 में टीम इंडिया ने मोहम्मद अहरुद्दीन की कप्तानी में इस वेन्यू पर पहला टेस्ट मैच खेला था. तब यह मैच ड्रॉ रहा था. 1997 में सच‍िन तेंदुलकर के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां खेली, तब यहां साउथ अफ्रीका ने 282 रनों से जीत दर्ज की. 

2007 में राहुल द्रव‍िड़ के नेतृत्व में भारत ने यहां अपना तीसरा टेस्ट खेला, जहां पहली पारी में 414 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को 5 विकेट से श‍िकस्त झेलनी पड़ी थी. 2010-11 के दौरे पर धोनी कप्तान थे, तब यहां खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.  वहीं विराट कोहली ने दो बार टीम इंडिया का दो बार 2018 और 2022 में नेतृत्व किया, तब दोनों ही बार टीम को हार झेलनी पड़ी. 

Advertisement

केपटाउन में केवल 11 मैच रहे हैं ड्रॉ 

केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में कुल 59 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें 11 मुकाबले ही ऐसे रहे हैं जो ड्रॉ रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने यहां खेले गए 59 मुकाबलों में से 27 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 21 में हार मिली है. 11 ड्रॉ रहे हैं. साउथ अफ्रीका यहां कभी भी किसी एश‍ियाई टीम से नहीं हारी है.    

कैल‍िस न्यूलैंड्स में सबसे सफल बल्लेबाज 

केपटाउन में सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज जैक्स कैल‍िस रहे हैं. कैल‍िस ने 22 मैचों में 72.70 के एवरेज से 2181 रन बनाए हैं. वहीं मौजूदा टीम में शामिल डीन एल्गर ने 11 मैचों में 741 रन 46.31 के एवरेज से बनाए हैं. डीन इस टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा की जगह कप्तानी करेंगे. यह उनका आख‍िरी टेस्ट मैच होगा. एल्गर की यह फेयरवेज सीरीज होगी.

वहीं भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज सच‍िन तेंदुलकर रहे. सच‍िन ने 4 टेस्ट 81.50 के एवरेज से 489 रन बनाए थे. ऋषभ पंत ने पिछले दौरे पर यहां शतक लगाया था लेकिन वह मौजूदा भारतीय टीम में नहीं हैं. वहीं विराट कोहली ने केप टाउन में खेले 2 मैच में 141 रन बनाए. उनका यहां सर्वाध‍िक स्कोर 79 रन का रहा है. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement