scorecardresearch
 

IND vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने उतरेंगे कोहली के शेर, इस मैदान पर अबतक नहीं हारे

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच आज से जोहानेसबर्ग के वंडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम का इस मैदान पर अजेय रिकॉर्ड रहा है...

Advertisement
X
Team India vs SA (Twitter/BCCI)
Team India vs SA (Twitter/BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट आज से
  • 3 टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे

IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच आज से जोहानेसबर्ग के वंडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम का इस मैदान पर अजेय रिकॉर्ड रहा है. टीम यहां अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारी है. ऐसे में फैंस को भारतीय टीम से सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी जीत का परचम लहराने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement

भारतीय टीम का जोहानेसबर्ग के द वंडर्स स्टेडियम में यह छठा टेस्ट होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले 5 टेस्ट में से दो में जीत हासिल की, जबकि तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. अब भारतीय टीम अपने इस अजेय अभियान को जारी रखना चाहेगी.

साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में 113 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. यदि भारतीय टीम यह दूसरा टेस्ट भी जीतती है, तो वह सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी और साउथ अफ्रीका में इतिहास रच देगी.

दरअसल, भारतीय टीम के पास अब दूसरा मैच जीतकर साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में यह 8वीं द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज है. इससे पहले 7 में से 6 सीरीज में भारत को हार मिली, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी.

Advertisement

इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव की उम्मीद

इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा, लेकिन जोहानेसबर्ग की तेज पिच को देखें तो एक बदलाव की पूरी संभावना है. वह उमेश यादव हैं, जिन्हें शार्दूल ठाकुर की जगह प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ भी कह चुके हैं कि जोहानेसबर्ग की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होगी.

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन/हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर/उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रसी वेन डेर दुसेन, टेम्बा बवुमा, काइले वेरेयने (विकेटकीपर), वियान मुल्डेर/मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, दुने ओलिवियर और लुंगी एनगिडी.

 

Advertisement
Advertisement