scorecardresearch
 

IND vs SA 3rd ODI: तीन मैच में तीन कप्तान... भारत सीरीज में बढ़ी अफ्रीका की टेंशन, कहीं वर्ल्डकप में ना हो असर

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाली है. डेविड मिलर को तीसरे वनडे में कप्तानी का मौका इसलिए मिला क्योंकि नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा और उप-कप्तान केशव महाराज अस्वस्थ हैं. साउथ अफ्रीका ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने कम से कम 3 मैचों की वनडे सीरीज के प्रत्येक मैच में अलग-अलग कप्तानों का उपयोग किया हो.

Advertisement
X
डेविड मिलर और शिखर धवन
डेविड मिलर और शिखर धवन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली में आयोजित हुआ. इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया . खास बात यह है कि इस मुकाबले में डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाली. इसके साथ ही डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के लिए वनडे इंटरनेशनल में कप्तानी करने वाले 18वें प्लेयर बन गए हैं.

Advertisement

डेविड मिलर को तीसरे वनडे में कप्तानी का मौका इसलिए मिला क्योंकि नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा और उप-कप्तान केशव महाराज अस्वस्थ हैं. देखा जाए तो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम तीन मैचों में तीन अलग-अलग कप्तानों के साथ उतरी. पहले मैच में नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा ने कप्तानी संभाली थी. फिर दूसरे मैच में केशव महाराज ने  कप्तानी का जिम्मा संभाला था. अब तीसरे मुकाबले में डेविड मिलर को टीम का नेतृत्व करना पड़ा है.

डेविड मिलर ने कही ये बात

डेविड मिलर ने तीसरे वनडे में टॉस के समय कहा, कप्तान होना हमेशा सौभाग्य की बात होती है. हम भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते. हमारी टीम में तीन बदलाव हैं. कुछ लोग बीमार पड़ गए हैं. केशव महाराज भी अस्वस्थ हैं. तबरेज शम्सी और टेम्बा बावुमा पहले से ही बीमार हैं.'

Advertisement

साउथ अफ्रीका ने बनाया रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने कम से कम 3 मैचों की वनडे सीरीज के प्रत्येक मैच में अलग-अलग कप्तानों का उपयोग किया हो. वैसे टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दो बार हो चुका है. 1930 में वेस्टइंडीज की टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अलग-अलग कप्तानों के साथ उतरी थी. वहीं, साल 1902 में साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अलग-अलग कप्तान उतारे थे.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों का अस्वस्थ होना साउथ अफ्रीकी टीम के लिए बिल्कुल अच्छी खबर नहीं हैं. तबरेज शम्सी, टेम्बा बावुमा और केशव महाराज तीनों ही टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. खासकर केशव महाराज और टेम्बा बावुमा यदि वर्ल्ड कप के दौरान भी अनफिट रहते हैं तो अफ्रीकी टीम को कप्तानी के मोर्चे पर भी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

प्रिटोरियस पहले ही हो चुके बाहर

टी20 वर्ल्ड कप की शरुआत से पहले ही साउथ अफ्रीका टीम को एक झटका लगा था, जब ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को बाएं अंगूठे में चोट लगने के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. 33 साल के ड्वेन प्रिटोरियस साउथ अफ्रीकी टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते थे क्योंकि पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. वह भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे.

Advertisement

टी-20 वर्ल्डकप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, रिले रोसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.


 

Advertisement
Advertisement