IND vs SA Match Delhi Weather: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार (9 अक्टूबर) को रांची में खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की आतिशी पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मंगलवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. मगर इस मुकाबले पर अभी से संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. धूप का नामोनिशान नहीं है.
स्टेडियम मैनेजमेंट के सामने ग्राउंड सुखाने की चुनौती
ऐसे में स्टेडियम मैनेजमेंट के सामने मैदान को सुखाने की चुनौती रहेगी. मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए थोड़ी देर के लिए कड़ी धूप बेहद जरूरी रहेगी. सीरीज का पहला मैच लखनऊ में हुआ था. वहां भी तेज बारिश हुई थी, लेकिन ग्राउंड को कुछ ही घंटों में सुखा लिया गया था. इसका कारण था कि इस नए स्टेडियम में ड्रेनेज व्यवस्था काफी अच्छी है. साथ ही स्लोप भी शानदार है.
मंगलवार को बारिश की आशंका 40 प्रतिशत रहेगी
मगर अब ग्राउंड को सुखाने की चुनौती डीडीसीए अरुण जेटली स्टेडियम की रहेगी. देखना होगा कि वह कैसे इस ये सब कर पाएंगे? वैसे इसके लिए भी बारिश का बंद होना जरूरी है, लेकिन Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को 40 प्रतिशत तक बारिश का पूर्वानुमान है.
मंगलवार के दिन दिल्ली में पूरी तरह से बादल छाए रहने की संभावना भी 61 प्रतिशत है. यानी धूप निकलने की उम्मीद बेहद कम है. हवाओं की गति भी 20 किमी प्रति घंटा रहेगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान किया गया है.
दिल्ली में मंगलवार को मौसम का पूर्वानुमान
वनडे सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड:
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान और मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.