साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया को पहली जीत मिल गई है. मंगलवार को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 48 रनों से हराया. इसी के साथ भारत की पांच मैच की सीरीज़ में वापसी हो गई है और अब स्कोर 1-2 हो गया है.
कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में मिली भारत की यह पहली जीत है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की और ऋतुराज गायकवाड़-ईशान किशन की धमाकेदार ओपनिंग पार्टनरशिप के दमपर 179 का स्कोर बनाया. पिछले दो मैच में खराब प्रदर्शन कर रहे टीम इंडिया के बॉलर्स ने यहां पर वापसी की और अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया.
#TeamIndia win the 3rd T20I by 48 runs and keep the series alive.
— BCCI (@BCCI) June 14, 2022
Scorecard - https://t.co/mcqjkCj3Jg #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/ZSDSbGgaEE
टीम इंडिया की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने कमाल की बॉलिंग की, उन्होंने अपने 3.1 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर चार बड़े विकेट झटके. पिछले दो मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल ने यहां 4 ओवर के कोटे में 20 रन देकर 3 विकेट झटक लिए.
भारत- 179/5 (20)
दक्षिण अफ्रीका- 131 (19.1)
क्लिक करें: ये हैं अफ्रीकी प्लेयर्स की ग्लैमरस वाइफ, अदाओं में देती हैं सबको मात
साउथ अफ्रीका की पारी
पहला विकेट- टेंबा बावुमा (8 रन), 23-1 (3.6 ओवर)
दूसरा विकेट- रेज़ा हेंड्रिक्स (23 रन), 38-2 (5.6 ओवर)
तीसरा विकेट- रास्सी डुसेन (1 रन), 40-3 (6.5 ओवर)
चौथा विकेट- ड्वेन प्रिटोरियस (20 रन), 57-4 (8.6 ओवर)
पांचवां विकेट- डेविड मिलर (3 रन), 71-5 (10.6 ओवर)
छठा विकेट- हेनरिक क्लासेन (29 रन), 100-6 (14.5 ओवर)
सातवां विकेट- कगिसो रबाडा (9 रन), 113-7 (16.4 ओवर)
आठवां विकेट- केशव महाराज (11 रन), 126-8 (18.2 ओवर)
नौवां विकेट- एनरिक नॉर्किया (0 रन), 131-9 (18.5 ओवर)
दसवां विकेट- तबरेज़ शम्सी (0 रन), 131-10 (19.1 ओवर)
टीम इंडिया की पारी- 179/5, 20 ओवर
भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत की. दोनों ने शुरुआती 10 ओवर में ही 97 रन जोड़ लिए थे, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई हुई नज़र आई. ऋतुराज (57 रन) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी, उनका साथ ईशान किशन (54 रन) ने दिया, जो लगातार तूफानी बैटिंग कर रहे हैं.
एक बार फिर मिडिल ऑर्डर कोई कमाल नहीं कर पाया, श्रेयस अय्यर सिर्फ 14 रन बना पाए. कप्तान ऋषभ पंत 6 और दिनेश कार्तिक भी 6 ही रन बना पाए. अंत में हार्दिक पंड्या ने कुछ रन बटोरे और 21 बॉल में 31 रन बनाकर टीम इंडिया के स्कोर को 179 तक पहुंचाया.
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ (57 रन), 9.6 ओवर- 97/1
दूसरा विकेट- श्रेयस अय्यर (14 रन), 12.6 ओवर- 128/2
तीसरा विकेट- ईशान किशन (54 रन), 13.4 ओवर- 131/3
चौथा विकेट- ऋषभ पंत (6 रन), 15.5 ओवर- 143/4
पांचवां विकेट- दिनेश कार्तिक (6 रन), 18.3 ओवर- 158/5
लाइव स्कोर यहां पर देखें...
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: टेंबा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रास्सी वेन डुसेन, एच. क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्किया
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान