India vs South Africa 3rd Test: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. फिलहाल, दोनों टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. न्यूलैंड्स के इस मैदान पर यदि भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड देखें तो कुछ खास अच्छा नजर नहीं आता है. इस मैदान पर अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 500 टेस्ट रन नहीं बना सका है.
मौजूदा भारतीय टीम में यदि देखा जाए तो कप्तान विराट कोहली ने न्यूलैंड्स के इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला, जिसकी दो पारियों में 16.50 के मामूली औसत से सिर्फ 33 ही रन बनाए हैं.
अश्विन का एवरेज भी कोहली-पुजारा से अच्छा
वहीं, चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तो और भी खराब है. उन्होंने इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट खेले, जिसकी तीन पारियों में 10.66 के खराब औसत से सिर्फ 32 ही रन बनाए हैं. इन दोनों कोहली और पुजारा से ज्यादा रन तो स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इस मैदान पर बना दिए हैं. अश्विन ने यहां एक टेस्ट खेला, जिसकी दो पारियों में 24.50 के औसत से 49 रन बनाए हैं.
न्यूलैंड्स में मौजूदा भारतीय टीम के टॉप-3 स्कोरर
इस मैदान पर किसी भारतीय ने 500 रन नहीं बनाए
मौजूदा भारतीय टीम में से सिर्फ इन तीनों ही बल्लेबाजों को केपटाउन के इस मैदान पर खेलने का अनुभव है. यदि ओवरऑल भारतीयों में देखा जाए तो इस मैदान पर सबसे ज्यादा 489 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. उन्होंने ही यहां सबसे ज्यादा 4 टेस्ट भी खेले हैं. सचिन के बाद दूसरा नंबर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का है, जिन्होंने इस मैदान पर दो टेस्ट खेले, जिसमें 165 रन बनाए. अब तक इस मैदान पर कोई भी भारतीय कुल 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.
केपटाउन में ओवरऑल भारतीय टीम के टॉप-5 स्कोरर