scorecardresearch
 

Ind Vs Sa: केपटाउन में कोहली और पुजारा का बेहद खराब रिकॉर्ड, इस मैदान पर दोनों से ज्यादा अश्विन के रन

मौजूदा भारतीय टीम में यदि देखा जाए तो कप्तान विराट कोहली ने न्यूलैंड्स के इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है. जबकि चेतेश्वर पुजारा ने इस मैदान पर अब तक 2 टेस्ट खेले...

Advertisement
X
Virat Kohli and Cheteshwar Pujara (Reuters)
Virat Kohli and Cheteshwar Pujara (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका 3 टेस्ट की सीरीज
  • दोनों टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर
  • तीसरा टेस्ट कैपटाउन में 11 जनवरी से

India vs South Africa 3rd Test: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. फिलहाल, दोनों टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. न्यूलैंड्स के इस मैदान पर यदि भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड देखें तो कुछ खास अच्छा नजर नहीं आता है. इस मैदान पर अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 500 टेस्ट रन नहीं बना सका है.

Advertisement

मौजूदा भारतीय टीम में यदि देखा जाए तो कप्तान विराट कोहली ने न्यूलैंड्स के इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला, जिसकी दो पारियों में 16.50 के मामूली औसत से सिर्फ 33 ही रन बनाए हैं.

अश्विन का एवरेज भी कोहली-पुजारा से अच्छा

वहीं, चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तो और भी खराब है. उन्होंने इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट खेले, जिसकी तीन पारियों में 10.66 के खराब औसत से सिर्फ 32 ही रन बनाए हैं. इन दोनों कोहली और पुजारा से ज्यादा रन तो स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इस मैदान पर बना दिए हैं. अश्विन ने यहां एक टेस्ट खेला, जिसकी दो पारियों में 24.50 के औसत से 49 रन बनाए हैं.

न्यूलैंड्स में मौजूदा भारतीय टीम के टॉप-3 स्कोरर

  • अश्विन 1 टेस्ट 49 रन
  • कोहली 1 टेस्ट 33 रन
  • पुजारा  2 टेस्ट  32 रन

इस मैदान पर किसी भारतीय ने 500 रन नहीं बनाए

Advertisement

मौजूदा भारतीय टीम में से सिर्फ इन तीनों ही बल्लेबाजों को केपटाउन के इस मैदान पर खेलने का अनुभव है. यदि ओवरऑल भारतीयों में देखा जाए तो इस मैदान पर सबसे ज्यादा 489 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. उन्होंने ही यहां सबसे ज्यादा 4 टेस्ट भी खेले हैं. सचिन के बाद दूसरा नंबर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का है, जिन्होंने इस मैदान पर दो टेस्ट खेले, जिसमें 165 रन बनाए. अब तक इस मैदान पर कोई भी भारतीय कुल 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

केपटाउन में ओवरऑल भारतीय टीम के टॉप-5 स्कोरर

  • सचिन तेंदुलकर 4 टेस्ट 489 रन
  • सौरव गांगुली  2 टेस्ट  165 रन
  • गौतम गंभीर  1 टेस्ट  157 रन
  • राहुल द्रविड़  3 टेस्ट  126 रन
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन  2 टेस्ट  124 रन

 

Advertisement
Advertisement