IND Win
द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 337 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. चाय तक पांच विकेट खोकर मजबूत स्थिति में दिख रही द. अफ्रीकी टम को उमेश यादव ने बड़ा झटका देते हुए डेन विलास को 13 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. उसके बाद संभलकर खेल रहे ए.बी डीविलियर्स को अश्विन ने 43 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद क्रीज पर आए एबॉट को यादव ने बिना खाता खोले ही वापस भेज दिया.
Tea
पांचवें दिन चायकाल तक द. अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं. एबी डिविलियर्स 43 जबकि डेन विलास 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
5th Wicket
अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए डुमिनी. 112 के स्कोर पर गिरा द. अफ्रीका का पांचवां विकेट.
4th Wicket
रविंद्र जडेजा ने फाफ डु प्लेसी को पगबाधा आउट कर द. अफ्रीका को चौथा झटका दिया. 111 के स्कोर पर गिरा द. अफ्रीका का चौथा विकेट.
SA 100
डु प्लेसी ने अश्विन की गेंद पर दो रन लेकर द. अफ्रीका के 100 रन पूरे किए. 109वें ओवर में प्रोटियाज ने पूरा किया अपना शतक.
Video
जब उमेश की गेंद पर चोटिल हुए डिविलियर्स
OUCH! That must have hurt. The magic spray was out, but AB fights on #IndvsSA
https://t.co/PZbmpeOOsT
— BCCI (@BCCI) December 7, 2015
Lunch
लंच तक के खेल में द. अफ्रीका ने 35 ओवरों में महज 22 रन जोड़े हैं. हालांकि भारत ने इस दौरान हाशिम अमला का विकेट जरूर लिया लेकिन उनके बाद क्रीज पर आए फाफ डु प्लेसी भी अमला जैसी ही प्रतिबद्धता दिखाते हुए एबी डिविलियर्स का साथ अच्छे से दे रहे हैं.
Jadeja Wicket Video
देखें रविंद्र जडेजा की वो शानदार गेंद जिस पर अमला आउट हुए.
And Jadeja breaks through Amla's defense. FINALLY! #IndvsSA
https://t.co/IoYzyfyRyJ
— BCCI (@BCCI) December 7, 2015
3rd Wicket
रविंद्र जडेजा ने हाशिम अमला को बोल्ड कर द. अफ्रीका को तीसरा झटका दिया. 244 गेंदों का सामना करने के बाद आउट हुए हाशिम अमला.
4th Test. 84.5: WICKET! H Amla (25) is out, b Ravindra Jadeja, 76/3 https://t.co/ha8CnpcPjD #IndvsSA
— BCCI (@BCCI) December 7, 2015
Day-4 Stumps
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक द. अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. प्रोटियाज को जीत के लिए अभी 409 रन और बनाने हैं. पूरी टेस्ट सीरीज में पहली बार अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टिककर खेलने का जज्बा दिखाया है. खेल खत्म होने तक कप्तान हाशिम अमला 207 गेंदों पर 23 जबकि एबी डिविलियर्स 91 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दोनों विकेट लिए. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 276-5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. भारत के लिए रहाणे ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि कप्तान कोहली ने भी 88 रनों का योगदान दिया.
Day-4 Stumps
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक द. अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. प्रोटियाज को जीत के लिए अभी 409 रन और बनाने हैं. पूरी टेस्ट सीरीज में पहली बार अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टिककर खेलने का जज्बा दिखाया है. खेल खत्म होने तक कप्तान हाशिम अमला 207 गेंदों पर 23 जबकि एबी डिविलियर्स 91 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दोनों विकेट लिए. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 276-5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. भारत के लिए रहाणे ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि कप्तान कोहली ने भी 88 रनों का योगदान दिया.
SA 50
हाशिम अमला ने शिखर धवन की गेंद पर चौका जमाकर द. अफ्रीका के पचास रन पूरे किए. 53 ओवरों के बाद 50 रन के पार पहुंची द. अफ्रीकी टीम.
2nd Wicket
रविचंद्रन अश्विन ने द. अफ्रीकी ओपनर टेम्बा बवुमा को बोल्ड कर उनकी 117 गेंदों की लंबी पारी को खत्म किया. 49 के कुल स्कोर पर लगा द. अफ्रीका को दूसरा झटका.
Amla
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर आए द. अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला ने अदम्य इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए बवुमा के साथ मिला बिना किसी और नुकसान के बीस से भी ज्यादा ओवर निकाल दिए हैं. अमला की विकेट पर टिकने की इच्छाशक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना खाता खोलने के लिए 46 गेंदें खेल डाली.
1st Wicket
रविचंद्रन अश्विन ने डीन एल्गर को रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर द. अफ्रीका को पहला झटका दिया. सिर्फ पांच रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए एल्गर.
Rahane 100
अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में भी शतक लगा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर घोषित कर दी. पहली पारी के बढ़त के आधार पर द. अफ्रीका को जीत के लिए 481 रनों का लक्ष्य मिला है. रहाणे ने पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए.
दूसरी पारी में भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने भी 88 रनों का योगदान दिया. साहा 23 रनों पर नाबाद लौटे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्ने मोर्कल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. रहाणे एक टेस्ट की दोनों पारियो में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका को 126 रनों पर समेट दिया था.
5th Wicket
चौथे दिन एबॉट की एक बेहद नीची रहती गेंद पर पगबाधा होकर पैवेलियन लौटे कप्तान विराट कोहली. 211 के कुल स्कोर पर गिरा भारत का पांचवां विकेट.
IND 200
रहाणे ने एबॉट की गेंद पर चौका जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया
Day-3 Stumps
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार बैटिंग के दम पर अपनी बढ़त को 400 केे पार पहुंचा दिया था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए थे. खेल खत्म होने तक रहाणे 52 जबकि कोहली 83 रनों पर खेल रहे थे. द. अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्कल ने तीन जबकि इमरान ताहिर ने एक विकेट लिया.
Day-3 Stumps
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार बैटिंग के दम पर अपनी बढ़त को 400 केे पार पहुंचा दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं. खेल खत्म होने तक रहाणे 52 जबकि कोहली 83 रनों पर खेल रहे हैं. द. अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्कल ने तीन जबकि इमरान ताहिर ने एक विकेट लिया.
IND 150
कोहली के पीट की गेंद पर सिंगल लेने के साथ ही भारत के 150 रन पूरे. इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त भी 350 रनों के पार पहुंच गई है. क्रीज पर टिके हैं कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे.
Kohli 50
कोहली ने एल्गर की गेंद पर सिंगल लेकर अपना पचासा पूरा किया.
TEA
चायकाल तक भारत ने 329 रनों की बढ़त बना ली थी. क्रीज पर विराट कोहली 39 और रहाणे 22 रन बनाकर मौजूद थे. इस समय तक दूसरी पारी में भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन था.
IND 100
टीम इंडिया को स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. अभी तक भारत ने चार विकेट खोए हैं जबकि क्रीज पर हैं विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे.
4th Wicket
इमरान ताहिर ने पुजारा को बोल्ड कर भारत को दिया चौथा झटका. भारत ने महज 57 रनों पर खोए चार विकेट.
3rd Wicket
मोर्कल ने धवन को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया.
Lunch
तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में द. अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए. हालांकि धवन और पुजारा ने विकेट बचाकर खेलने को प्राथमिकता देते हुए टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया.
IND 50
पुजारा ने पीट की गेंद पर दो रन लेकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया.
Record
पहली गेंद पर ही आउट होने वाले रोहित शर्मा 1999 के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय नंबर तीन बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले 1999 में एडिलेड टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए पहली ही गेंद पर आउट हुए थे.
2nd Wicket
विजय के आउट होने के बाद क्रीज पर आए रोहित शर्मा महज एक गेंद का ही सामना कर सके और मोर्कल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर वापस भेज दिया.
1st Wicket
सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, मोर्ने मोर्कल की गेंद पर विकेटकीपर डेन विलास के हाथों लपके गए. महज चार रन के स्कोर पर लगा भारत को पहला झटका.
Day-2
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. रवींद्र जडेजा के पांच विकेटों और उससे पहले अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 213 रनों की बढ़त ले ली है.
Day-1 Stumps
खराब रोशनी की वजह से पहले दिन का खेल जल्द समाप्त कर दिया गया. खेल समाप्त होने तक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे 89 जबकि रविचंद्रन अश्विन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. द. अफ्रीका के लिए इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर पीट ने चार जबकि तेज गेंदबाज एबॉट ने तीन विकेट लिए.
IND 200
अजिंक्य रहाणे ने इमरान ताहिर की गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजकर टीम के 200 रन पूरे किए.
7th Wicket
एबॉट की गेंद पर जडेजा के एल्गर के हाथों कैच आउट होने के साथ ही भारत को 198 के स्कोर पर लगा सातवां झटका.
Rahane 50
अजिंक्य रहाणे ने धीमी पिच पर अच्छी बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका भारत की धरती पर सर्वाधिक स्कोर है.
6th Wicket
एबॉट की गेंद पर बोल्ड हुए रिद्धिमान साहा. 139 के कुल स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा.
5th Wicket
पीट ने रोहित शर्मा को इमरान ताहिर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया. 138 के कुल स्कोर पर लगा भारत को पांचवां झटका
4th Wicket
इस सीरीज में पहली बार खेल रहे स्पिनर पीट ने अपनी तीसरी सफलता अर्जित करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को विकेट के पीछे डेन विलास के हाथों कैच आउट करा दिया. 136 के कुल स्कोर पर लगा भारत को चौथा झटका.
Rahane Best
अजिंक्य रहाणे ने इस पारी में 15 रनों का निजी स्कोर पार करते ही इंडिया में अपना बेस्ट स्कोर बना लिया. इससे पहले उनका अपनी धरती पर बेस्ट स्कोर था 15 रन.
Drinks
ड्रिंक्स ब्रेक तक भारत ने कोहली और रहाणे की तेज बैटिंग की मदद से 41 ओवरों में 114 रन बना लिए हैं.
IND 100
लंच तक धीमी बैटिंग के बाद लगातार अंतराल में झटके खाने वाले भारत के स्कोरकार्ड को रहाणे और कोहली ने मिलकर गति दी है. इनकी बदौलत भारत ने 39 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है
3rd Wicket
एबॉट की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे चेतेश्वर पुजारा. 66 के कुल स्कोर पर लगा भारत को तीसरा झटका.
2nd Wicket
पीट की गेंद पर पगबाधा आउट हुए शिखर धवन. 62 के कुल स्कोर पर लगा भारत को दसरा झटका.
Lunch
लंच तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं.
IND 50
पिच में काफी कम उछाल के चलते भारतीय बल्लेबाजों को बैटिंग करने में बहुत दिक्कत हो रही है. स्लो पिच के चलते ही भारत को 50 रनों का आंकड़ा पार करने में 25 ओवर लग गए.
1st Wicket
एक जीवनदान पा चुके ओपनर मुरली विजय अपनी पारी को और लंबा नहीं खींच पाए और पीट की गेंद पर अमला को कैच थमाकर चलते बने. 30 रन के कुल स्कोर पर लगा भारत को पहला झटका
No Ball
एबॉट की गेंद पर मुरली विजय आउट हो गए थे लेकिन थर्ड अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दिया जिसके चलते विजय बच गए.
10 Overs
मैच के पहले दस ओवरों में टीम इंडिया के दोनों ओपनरों ने बेहद सूझ-बूझ के साथ खेलने को वरीयता दी. इन दोनों ने इस बीच 14 रन जोड़े.