scorecardresearch
 

INSvsSA: पहले दिन का खेल खत्म, द. अफ्रीका का स्कोर 11-2

भारत और द. अफ्रीका के बीच तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान, जामथा पर खेला जा रहा है.

Advertisement
X
अश्विन ने दिया द. अफ्रीका को पहला झटका
अश्विन ने दिया द. अफ्रीका को पहला झटका

Advertisement

Day-1, Stumps
पहले दिन का खेल खत्म होने तक द. अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं. भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

2nd Wicket
रविंद्र जडेजा ने इमरान ताहिर को बोल्ड करते हुए द. अफ्रीका को दूसरा झटका दिया. मात्र 9 रनों के स्कोर पर द. अफ्रीका का दूसरा विकेट भी गिरा.

1st Wicket
अश्विन ने वान जिल को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच कराकर द. अफ्रीका को दिया पहला झटका. चार रनों के कुल स्कोर पर गिरा द. अफ्रीका का पहला विकेट

IND All Out
हार्मर की गेंद पर अमित मिश्रा के पगबाधा होने के साथ ही भारत की पहली पारी 215 रनों पर समाप्त

9th Wicket
इमरान ताहिर ने अश्विन को बोल्ड कर टीम इंडिया को नौवां झटका दिया. 215 के स्कोर पर गिरा भारत का नौवां विकेट

Advertisement

8th Wicket
जेपी डुमिनी ने हार्मर की गेंद पर बेहतरीन कैच पकड़कर रिद्धिमान साहा को पैवेलियन भेजा. 203 के स्कोर पर टीम इंडिया का आठवां विकेट गिरा.
7th Wicket
कैगिसो रबादा की गेंद को विकेटों पर खेल बैठे रविंद्र जडेजा. भारत को लगा सातवां झटका, टीम का स्कोर है 173 रन

 

Tea
चायकाल तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. क्रीज पर हैं रिद्धिमान साहा और रविंद्र जडेजा.

6th Wicket
हार्मर की गेंद पर डिविलियर्स को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे रोहित शर्मा. 125 के स्कोर पर भारत को लगा छठां झटका.

5th Wicket
मोर्ने मोर्कल के अपने अगले ही ओवर में कप्तान कोहली को विकेट के पीछे डेन विलास के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया.

4th Wicket
मोर्ने मोर्कल ने अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया. 115 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए हैं रोहित शर्मा.

IND100
अजिंक्य रहाणे ने हार्मर की गेंद पर जबरदस्त छक्का जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. 33 ओवरों के खेल के बाद भारत का स्कोर है 103 रन तीन विकेट के नुकसान पर

3rd Wicket
स्पिनर हार्मर ने चेेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया.

Vijay Record
मुरली विजय अपनी आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 6 बार पगबाधा आउट हो चुके हैं. टेस्ट में कम से कम पचास बार आउट होने वाले ओपनरों में विजय का पगबाधा आउट होने का प्रतिशत 28.1 फीसदी है. विजय इस लिस्ट में ओवरऑल तीसरे नंबर पर है.

Advertisement

Lunch
दिन के पहले सेशन का खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हैं. द. अफ्रीका के लिए डीन एल्गर और मोर्ने मोर्कल को एक-एक विकेट मिला है.2nd Wicket
मोर्ने मोर्कल ने भारत को दूसरा झटका देते हुए मुरली विजय को पगबाधा आउट किया. 69 के स्कोर पर भारत को लगा दूसरा झटका

1St Wicket
भारत को पहला झटका 14वें ओवर में लगा जब शिखर धवन 12 रन बनाकर एल्गर को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा बैठे.

ताजा  समाचार मिलने तक 19 ओवर में भारत का स्कोर है 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन.

नागपुर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट  मैच  में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

भारत:

मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा

द. अफ्रीका:
स्टियान वान जिल, डीन एल्गर, फाफ डु प्लेसी, हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, डेन विलास (विकेटकीपर), कैगिसो रबादा, साइमन हार्मर, मोर्नी मोर्कल, इमरान ताहिर

चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतर रही है.

Advertisement

Record
द. अफ्रीका ने इससे पहले नागपुर में सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है. 2010 में हुए उस टेस्ट में द. अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 6 रनों से हराया था.

Advertisement
Advertisement