Day-2 Stumps
द. अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं. द. अफ्रीका को ये मैच जीतने के लिए बाकी बचे तीन दिनों में 278 रन बनाने हैं.
2nd Wicket
अमित मिश्रा ने इमरान ताहिर को पगबाधा कर द. अफ्रीका को दूसरा झटका दिया.
1st Wicket
अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे वान जिल. मात्र 17 रनों के कुल योग पर लगा द. अफ्रीका को पहला झटका.
IND All Out
इमरान ताहिर की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे अमित मिश्रा. भारत की दूसरी पारी 173 रनों पर समाप्त. द. अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने पांच जबकि मोर्ने मोर्कल ने तीन विकेट झटके.
9th Wicket
मोर्कल की गेंद पर एल्गर के हाथों लपके गए रोहित शर्मा.
8th Wicket
मोर्ने मोर्कल ने रविचंद्रन अश्विन को पगबाधा आउट कर भारत को आठवां झटका दिया.
IND 150
रोहित शर्मा ने मोर्कल की गेंद पर सिंगल लेकर भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया.
7th Wicket
नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में भारत को सातवां झटका लगा है. जडेजा 5 रन बनाकर हार्मर की गेंद पर बोल्ड हो गए. 36.1 ओवर में भारत का स्कोर है 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन.
6th Wicket
भारत को छठा झटका, साहा 7 रन बनाकर आउट
5th Wicket
इमरान ताहिर की गेंद पर डुमिनी के हाथों लपके गए अजिंक्य रहाणे. 108 के स्कोर पर लगा भारत को पांचवां झटका.
4th Wicket
इमरान ताहिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को डु प्लेसी के हाथों कैच आउट कराकर भारत को चौथा झटका दिया.
IND 100
रहाणे के हार्मर की गेंद पर दो रन लेते ही भारत के सौ रन पूरे.
3rd Wicket
भारत को लगा तीसरा झटका, इमरान ताहिर की गेंद पर विकेटकीपर डेन विलास को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे शिखर धवन.
कोहली और शिखर धवन ने टिककर खेलने को प्राथमिकता देते हुए टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. इन दोनों ने मिलकर अब तक 44 रनों की साझेदारी कर ली है. इस साझेदारी की बड़ी बात ये है कि इन्होंने ये रन पांच से भी ज्यादा रन प्रति ओवर के हिसाह से जोड़े हैं.
2nd Wicket
डुमिनी पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे चेतेश्वर पुजारा.
IND50
पुजारा ने डुमिनी पर लगातार दो चौके जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार पहुंचाया.
1st Wicket
मोर्ने मोर्कल ने भारत को पहला झटका देते हुए ओपनर मुरली विजय को स्लिप में हाशिम अमला के हाथों कैच आउट करा दिया.
LUNCH
लंच तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं. भारत की कुल बढ़त 143 रनों की हो गई है.
Record
द. अफ्रीका का ये भारत के खिलाफ किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले भारत के खिलाफ किसी टीम का टेस्ट में न्यूनतम स्कोर था 82 रन जो कि श्रीलंका ने 1990 में चंडीगढ में बनाया था.
10वां विकेट
नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में द. अफ्रीकी टीम 79 रन पर ऑल आउट हो गई है. भारत में अफ्रीकी टीम का ये न्यूनतम स्कोर है. पहली पारी के आधार पर भारत को 136 रन की बढ़त मिल गई है. भारत ने अपनी पहली पारी में 215 रन बनाए थे. अश्विन ने 5 विकेट झटके तो जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए.
9वां विकेट
नागपुर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का नौंवां विकेट गिरा, मॉर्केल 1 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट.
30 ओवर
नागपुर टेस्ट की पहली पारी में अश्विन और जडेजा ने 4-4 विकेट हासिल किए हैं. 30 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर है 8 विकेट के नुकसान पर 70 रन.
8th Wicket
66 रन पर द. अफ्रीका के गिरे 8 विकेट. 28वें ओवर में अशिवन ने हार्मर को बोल्ड किया.
7th Wicket
रविंद्र जडेजा ने डेन विलास को बोल्ड कर द. अफ्रीका को सातवां झटका दिया.
6th Wicket
रविंद्र जडेजा ने फाफ डु प्लेसी को क्लीन बोल्ड कर द. अफ्रीका को छठा झटका दिया. द. अफ्रीका ने महज 35 रनों पर खोए 6 विकेट.
Record
द. अफ्रीका ने 12 रनों पर पांच विकेट खोते ही एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. द. अफ्रीका ने अपने अब तक के अपने सबसे कम स्कोर पर खोए पांच विकेट. इससे पहले का उनका रिकॉर्ड 14 रनों पर पांच विकेट खोने का था, जो कि 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना था.
5th Wicket
रविंद्र जडेजा ने डिविलियर्स को अपनी ही गेंद पर कैच कर भेजा पैवेलियन. बिना खाता खोले वापस लौटे डिविलियर्स. द. अफ्रीका ने महज 12 रनों पर खोए पांच विकेट.
4th Wicket
रविचंद्रन अश्विन ने दिन के अपने दूसरे ही ओवर में अमला को रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर द. अफ्रीका को चौथा झटका दिया.
3rd Wicket
रविचंद्रन अश्विन ने दिन के पहले ओवर की पांचवीं ही गेंद पर डीन एल्गर को आउट कर दिया. बाहर की तरफ निकलती कैरम बॉल को कट के प्रयास में एल्गर उसे अपने विकेटों पर खेल बैठे. 11 के ही स्कोर पर लगा द. अफ्रीका को तीसरा झटका.
DAY-1
पहले दिन का खेल खत्म होने तक द. अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए थे. भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. भारत की पहली पारी 215 रनों पर खत्म हुई थी.