scorecardresearch
 

IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव का कैच... बुमराह-पंड्या-अर्शदीप का ओवर, वो 5 मौके जब भारतीय टीम ने पलट दी फाइनल की बाजी

IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. आइए जानते हैं वो 5 मौके जब भारतीय टीम ने पूरी बाजी ही पलट दी...

Advertisement
X
विराट कोहली और रोहित शर्मा. (@BCCI)
विराट कोहली और रोहित शर्मा. (@BCCI)

IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया.

Advertisement

इस मैच में कई बार ऐसे मौके भी आए जब भारतीय टीम के हाथ से यह खिताब जाता हुआ दिख रहा था. मगर 5 ऐसे पल भी आए, जब भारतीय टीम ने पूरा जोर लगाया और बाजी पलट दी. इसमें चाहे सूर्यकुमार यादव का कैच हो या फिर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी. आइए जानते हैं वो 5 मौके जब भारतीय टीम ने पूरी बाजी ही पलट दी...

कोहली-अक्षर की पार्टनरशिप ने बदला रुख

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने एक समय 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब लग रहा था कि टीम जल्दी ना सिमट जाए. मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के ऊपर पांचवें नंबर पर अक्षर पटेल को भेजा और उनका यह दाव एकदम कारगर साबित हुआ.

Advertisement

क्रीज पर जमे विराट कोहली ने पहले ही मोर्चा संभाल रखा था. फिर उन्होंने अक्षर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए. जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट पर मैच विनिंग 176 रनों का स्कोर बनाया.

क्लासेन का विकेट रहा सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट

177 रनों के टारगेट के जवाब में अफ्रीकी टीम ने कई बार मैच पर पकड़ बनाई और कई बार मैच गंवाते हुए भी दिखे. मगर जब हेनरिक क्लासेन ने क्रीज पर डटे तो माजरा अलग ही दिख रहा था. क्लासेन ने 27 गेंदों पर 52 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए. क्लासेन की पारी के बदौलत अफ्रीकी टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे.

तब अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रन ही चाहिए थे और उनके पास 6 विकेट बाकी थे. क्लासेन और डेविड मिलर क्रीज पर जमे थे. मगर 16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 4 रन दिए, जिससे दबाव बना. फिर 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने क्लासेन को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. फिर यहीं से पूरी बाजी पलट गई और अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई.

Advertisement

5 ओवर में पंड्या-बुमराह-अर्शदीप दिखे हावी

क्लासेन का विकेट गिरने के बाद पंड्या, बुमराह और अर्शदीप ने ऐसा दबाव बनाया कि अफ्रीकी टीम बुरी तरह बिखर गई. पंड्या ने 17वें ओवर में 1 विकेट लेकर सिर्फ 4 रन दिए. फिर 18वां ओवर बुमराह ने किया और उन्होंने मार्को जानसेन को शिकार बनाया. उन्होंने 1 विकेट लेकर 2 रन दिए. 19वां ओवर बेहद खास रहा, जिसमें अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 4 रन ही दिए. यहीं से भारत की जीत की नींव रखी गई.

पंड्या का आखिरी ओवर रहा खतरनाक

इसके बाद आखिरी ओवर में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. मगर कप्तान रोहित के पास तेज गेंदबाजी में पंड्या ही आखिरी ऑप्शन थे. उन्होंने भरोसा जताया, जिस पर पंड्या खरे भी उतरे. उन्होंने इस आखिरी ओवर में एक विकेट लिया. खूंखार प्लेयर डेविड मिलर को शिकार बनाया. साथ ही इस ओवर में कुल 8 रन दिए और भारत को चैम्पियन बनाया.

सूर्या के कैच ने अफ्रीका से छीना खिताब

यदि हम भारत की इस जीत की बात करें और सूर्यकुमार यादव के कैच की बात ना करें तो यह नाइंसाफी होगी. पंड्या जब आखिरी ओवर करने आए तो क्रीज पर मिलर थे, जो 21 रन बनाकर खेल रहे थे. मिलर ने पहली ही बॉल पर लॉन्ग ऑफ पर बाउंड्री की ओर हवाई शॉट मारा. मगर वहां सूर्या दौड़ते हुए आए और उन्होंने एक धांसू कैच लपका.

Advertisement

सूर्या ने बाउंड्री के अंदर बॉल पकड़कर अंदर की ओर हवा में उछाली. फिर दोबारा मैदान में आकर उसे कैच भी किया. जिस किसी ने भी यह कैच देखा उसने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. यही कैच रहा, जिसने मिलर का शिकार किया और भारत की जीत के दरवाजे खोले.

Live TV

Advertisement
Advertisement