scorecardresearch
 

India vs SA, KL Rahul: 'मैं भी इंसान हूं, मुझसे भी गलतियां होंगी', कप्तानी के खराब रिकॉर्ड पर बोले केएल राहुल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का कमान संभाल रहे केएल राहुल ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा कि वह भी एक इंसान हैं, वह भी गलतियां करेंगे.

Advertisement
X
KL Rahul (Getty)
KL Rahul (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बतौर कप्तान केएल राहुल का खराब रिकॉर्ड
  • पंजाब किंग्स के लिए फ्लॉप रहे राहुल

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल का कप्तानी रिकॉर्ड खासा खराब रहा है. राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स की पिछले 2 सीजन में कप्तानी की है. दोनों सीजन में पंजाब का प्रदर्शन खराब रहा है.

Advertisement

इसके अलावा जोहानिसबर्ग टेस्ट में भी राहुल ने टीम की कमान संभाली थी और उसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बारे में केएल राहुल से जब प्रेसवार्ता में सवाल किया गया तो उन्होंने एक बड़ी बात कही. 

'मैं भी हूं इंसान, गलतियां करूंगा'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का कमान संभाल रहे राहुल ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा कि वह भी एक इंसान हैं, वह भी गलतियां करेंगे.

कप्तान केएल राहुल ने कहा , 'जोहानिसबर्ग में हार के बाद काफी कुछ सीखने को मिला, मैंने विराट और धोनी के अंडर में काफी क्रिकेट खेली है और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है. अब मैं उस अनुभव का इस्तमाल बतौर कप्तान करना चाहता हूं. मैं भी एक इंसान हूं और इन सब प्रोसेस में मैं भी गलतियां करूंगा लेकिन उन गलतियों से सबक लेकर बेहतर करने की कोशिश करना ही मेरा लक्ष्य है.'

Advertisement

19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज को लेकर केएल राहुल खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. राहुल ने कहा कि उन्हें वनडे सीरीज में कप्तानी का मौका मिला है जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं और बेहतर करने की उम्मीद करते हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज 19 जनवरी से पार्ल में शुरू होगी, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल में और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाना है. 

बतौर कप्तान रिकॉर्ड अच्छा नहीं 

पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल ने 2 सीजन में कप्तानी की है. दोनों सीजन में टीम का काफी बुरा हाल रहा है. पंजाब ने केएल राहुल की कप्तानी में 27 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 11 में जीत मिली है और 14 में हार का सामना करना पड़ा है. 2 मुकाबले टाई रहे. राहुल ने इसके अलावा जोहानिसबर्ग टेस्ट में भी टीम इंडिया की कमान संभाली जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली के बाद केएल राहुल के टेस्ट कप्तान बनाए जाने की संभावनाएं हैं. 

 

Advertisement
Advertisement