पार्ल में 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका ने कैगिसो रबाडा को आराम दे दिया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट का यह फैसला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले लिया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रबाडा को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से आराम दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करना है, इसी सीरीज के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने रबाडा को आराम देने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड की तरफ से जारी बयान में यह भी जानकारी दी गई है कि तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम पर विचार नहीं किया गया है.
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 17 फरवरी से शुरू होनी है. कैगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 टेस्ट में 20 विकेट हासिल किए थे. रबाडा के अलावा टेस्ट सीरीज में लुंगी नगीदी, मार्को यानसेन और ड्वेन ओलिवर ने मिलकर भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था.
भारतीय टीम के लिए रबाडा का वनडे सीरीज में न खेलना थोड़ी राहत की बात है. टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में रबाडा ने अपनी पेस और शॉर्ट बॉल से परेशान किया था. भारतीय टीम ने 2018 के दौरे पर 6 मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम की थी.
भारतीय टीम के पास एकबार फिर से यह इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका बनता जा रहा है. रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट के साथ वनडे फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. रबाडा ने 82 वनडे मुकाबलों में 126 विकेट हासिल किए हैं.
टीम इंडिया को पहले 2 वनडे पार्ल के बोलैंड पार्क में और 1 मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेलना है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया इस मुल्क में अपनी लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतने के लिए उतरेगी.