भारतीय वनडे टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 79 रनों की पारी खेलकर एक बार खुद को बतौर ओपनर वनडे टीम में स्थापित कर लिया है. शिखर धवन ने पार्ल में 84 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. धवन ने पारी में 10 चौके जड़े. इस पारी के बाद धवन का आत्मविश्वास और बढ़ा है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन ने कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की थी. धवन और राहुल के अलावा इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा बल्लेबाज भी मौजूद हैं.
पहले वनडे में शिखर की शानदार पारी
शिखर धवन ने कहा कि ओपनिंग बल्लेबाजी में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा और बाहरी आवाजों से कोई दिक्कत नहीं है. शिखर धवन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं मीडिया में उठ रही बातों पर गौर नहीं करता हूं, मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और मैं शांत रहकर अपना काम करते रहना चाहता हूं.' प्रतिस्पर्धा को लेकर धवन ने कहा, 'ऐसी बातें हमेशा से उठती रही हैं, लेकिन मुझे पता है कि मैं अपना बेस्ट दे सकता हूं. मुझे अपने खेल और अपने अनुभव पर पूरा भरोसा है.'
धवन ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में शून्य, 12, 14, 18 और 12 रन बनाए थे. लेकिन जब भी धवन को टीम से बाहर करने की बात उठी तब उन्होंने बड़ी पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए.
धवन ने कहा, ‘ऐसी बातें (टीम से बाहर करने की) हमेशा होती रहती हैं और मैं इनका आदी हूं. मैं केवल इतना जानता हूं कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि मेरी तैयारियां और प्रक्रिया अच्छी रहे. इसके बाद मैं बाकी चीजें भगवान पर छोड़ देता हूं.'
हाल ही शिखर धवन को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था. इस फॉर्मेट में केएल राहुल अब रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते हैं. शिखर को टी-20 विश्व कप की टीम में भी जगह नहीं मिली थी और लगातार युवा खिलाड़ियों, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ के शानदार प्रदर्शन की वजह से धवन पर दबाव बढ़ता जा रहा था. पहले वनडे में हाफ सेंचुरी स्कोर कर शिखर धवन ने इन सभी बातों पर पर्दा डाल दिया है.
कप्तान केएल राहुल का नहीं चला बल्ला
पहले वनडे में केएल राहुल महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिसके बाद शिखर धवन ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ 92 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को लक्ष्य के करीब पहुंचाने में मदद की, लेकिन मध्यक्रम के धराशाई हो जाने की वजह टीम इंडिया को अंत में हार का सामना करना पड़ा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे पार्ल में ही 21 जनवरी को खेला जाना है. टीम इंडिया इस मुकाबले से सीरीज में वापसी की उम्मीद करेगी.