India vs SA, Rishabh Pant : सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
मोहम्मद शमी की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के तेंबा बवुमा का कैच पकड़ते ही ऋषभ पंत विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले सबसे तेज भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इसके पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था.
विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 26वें टेस्ट में यह मुकाम हासिला किया है, वहीं धोनी ने 36 टेस्ट में अपने 100 शिकार पूरे किए थे. अब पंत सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. विकेट के पीछे पंत के नाम अब 93 कैच और 8 स्टंपिंग (101 शिकार) हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 90 टेस्ट लंबे करियर में 294 शिकार किए हैं. धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होने के पहले पंत को धोनी से आगे निकलने के लिए सिर्फ 3 शिकार की जरूरत थी.
अभी तक सिर्फ 6 भारतीय विकेटकीपरों ने 100 शिकार पूरे किए हैं. इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी (292), सैय्यद किरमानी (198), किरण मोरे (130), नयन मोंगिया (107), ऋद्धिमान साहा (104) और ऋषभ पंत (100) इस लिस्ट में शामिल होने वाले छठे भारतीय विकेटकीपर बने.
विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 100 शिकार करने का विकेटकीपिंग रिकॉर्ड संयुक्त रूप से एडम गिलक्रिस्ट और क्विंटन डिकॉक के नाम है. दोनों ने अपने 22वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था. हालांकि डिकॉक ने गिलक्रिस्ट से पारियों के मुकाबले में आगे रहे, डिकॉक ने 39वीं पारी में 100 शिकार किए तो एडम गिलक्रिस्ट ने 43 पारियां लीं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. पंत ने पहली पारी में सिर्फ 8 रन बनाए. पंत लुंगी नगीदी का शिकार बने. तीसरे दिन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को 327 रनों पर समेट दिया था. जिसके बाद बल्लेबाजी में उनकी भी हालत पतली नजर आ रही है.