IND vs SA, Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट पर 272 रन बना लिए. केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. उप-कप्तान राहुल के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक है. उन्होंने अबतक 248 गेंदों की पारी में 16 चौका एवं एक छक्का लगाया है. वहीं रहाणे के बल्ले से अबतक आठ चौके निकले हैं.
राहुल-मयंक ने दिलाई शानदार शुरुआत
सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद अपेक्षा पर खरे उतरते हुए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. दूसरे सत्र में आखिरकार साउथ अफ्रीका को सफलता मिल गई, जब मयंक अग्रवाल को लुंगी एनगिडी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.मयंक ने 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए.
Stumps on Day 1 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
A brilliant ton from @klrahul11 as #TeamIndia end the first day on 272/3.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/WwXgVoZd9B
साउथ अफ्रीकी जमीं पर टेस्ट मैचों में भारतीय ओपनर्स की यह महज तीसरी शतकीय साझेदारी रही. सबसे पहले 2006-07 के दौरे पर वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने यह उपलब्धि हासिल की थी. जाफर-कार्तिक ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 153 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 2010-11 सीरीज में यह कारनामा किया था. सहवाग-गंभीर ने सेंचुरियन टेस्ट की चौथी पारी में 137 रनों की साझेदारी की थी.
पुजारा-कोहली फ्लॉप
मयंक के आउट होने के बाद अगली बॉल पर चेतेश्वर पुजारा भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लुंगी एनगिडी की लेंथ गेंद अंदर की ओर आई, जिसपर पुजारा ने डिफेंसिव शॉट खेलना चाहा. हालांकि, गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगकर थाई पैड से टकराई और हवा में उछल गई. शॉर्ट लेग पर तैनात पीटरसन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.
पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर उतरे और उन्होंने केएल राहुल के साथ पारी को आगे ले जाना शुरू किया. विराट मिडास टच में दिखाई दे रहे और ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं. तभी लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद पर कोहली ने बल्ला लगा दिया और स्लिप में खड़े विलियम मुल्डर के पास गेंद चली गई. कोहली ने 94 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 35 रन बनाए.
रहाणे में पुराने फॉर्म की झलक दिखी
कोहली को आउट होने के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतरे. रहाणे आज टच में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत में कुछ शानदार चौके लगाए. इसी बीच केएल राहुल ने केशव महाराज की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा कर लिया. शतक लगाने के बाद केएल राहुल ने संभल कर बल्लेबाजी की, उधर रहाणे भी क्रीज पर पूरी तरह जम गए थे. नतीजतन दोनों खिलाड़ियों ने पहले दिन के खेल में भारत को और झटका नहीं लगने दिया.