India Tour of South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाना है. रविवार से शुरू होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए माथापच्ची करनी पड़ सकती है. भारतीय फैंस के मन में यही सवाल है कि अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी में से किसे नंबर-5 पॉजिशन पर मौका मिलेगा.
साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. राहुल ने बताया कि अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर को लेकर जल्दी ही बात की जाएगी. साथ ही, राहुल ने अजिंक्य रहाणे के पिछले प्रदर्शनों की जमकर तारीफ भी की.
राहुल ने मीडिया से कहा, 'यह एक बहुत ही कठिन फैसला है. अजिंक्य ने भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिसमें मेलबर्न और हाल ही में लॉर्ड्स भी शामिल है. वह हमारे लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं. श्रेयस ने मौके का फायदा उठाया. हनुमा ने भी हमारे लिए ऐसा ही किया है. हम आज या कल इस बारे में बात करेंगे.'
राहुल ने आगे बताया, 'मैंने साउथ अफ्रीका में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन मेरा अनुभव है कि पिच चुनौतीपूर्ण हो सकती है. यहां की पिच स्पंजी बाउंस वाली हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों की तुलना में यही मुख्य अंतर है. मैंने अपने शरीर के करीब रहकर खेलने की कोशिश की, यही तैयारी रही है. मेरा ध्यान नई गेंद से पहले 30-35 ओवरों में टिक कर खेलने पर रहा है.'
अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने के बाद से सिर्फ दो अर्धशतक बनाए हैं. साल 2021 में रहाणे का 12 टेस्ट में औसत 19.57 का रहा है, जो उनकी खराब फॉर्म को बयां करता है. अब श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर पांचवें नंबर के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है. वहीं, हनुमा विहारी की भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम में वापसी हुई है.