दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रहे बल्लेबाज केएस राहुल ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में कप्तानी किए बिना 50 ओवरों के प्रारूप में देश की अगुआई करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने.
इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के इस सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Toss News - South Africa have won the toss and elect to bat first in the 1st ODI.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
Follow the game here - https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/TmxKgM6xnp
चयनकर्ताओं ने इससे पहले विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी जगह रोहित को सबसे छोटे प्रारूप के अलावा एकदिवसीय टीम का भी कप्तान बनाया था.
क्या है लिस्ट-ए क्रिकेट?
लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. वैसे अंतरराष्ट्रीय मैच भी लिस्ट-ए के अंतर्गत आते हैं, जिनमें खेल रही टीम को वनडे इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त नहीं है. लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवर तक की एक पारी होती है.
कर्नाटक के बल्लेबाज राहुल अपने 39वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. देश के लिए 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने से पहले टीम की कप्तानी करने वाले पिछले खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ थे. जिन्होंने अक्टूबर 1984 में पहली बार टीम की अगुआई की थी.
मोहिंदर ने जब पहली बार टीम की अगुआई की थी तो वह अपना 35वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे थे.
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे हैं.