भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. यह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के दर्शनीय स्टेडियम में पिछले छह महीने के अंदर दूसरा मैच है जिसे खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा.
संयोग से पिछले साल सितंबर का T20 मैच भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही खेला जाना था. तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच पर शुरू से ही संकट के बादल मंडरा रहे थे क्योंकि मौसम विभाग ने उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार को इस क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की थी.
The 1st ODI between India and South Africa has been abandoned due to rains.#INDvSA pic.twitter.com/Oc5iO6q9dj
— BCCI (@BCCI) March 12, 2020
प्रशंसकों और आयोजकों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए यहां इंद्रुनाग मंदिर में पूजा अर्चना भी की. बुधवार को दोनों टीमों के अभ्यास सत्र के बाद भारी बारिश शुरू हो गई थी और आयोजकों को पूरा मैदान ढकना पड़ा था. यह पर्याप्त नहीं था और मैच से पहले पूरी रात में बारिश होती रही. दिन में अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहे और मैच शुरू होने के समय से ठीक पहले बारिश शुरू हो गई.
इसके बाद रुक रुककर बारिश होती रही जिसके कारण टॉस समय पर नहीं हो पाया. बारिश भारी नहीं थी लेकिन पानी जमा होने के लिए पर्याप्त थी. इसके लिए आयोजकों ने तीन सुपर सोपर्स का उपयोग भी किया. इसके बाद मैदानकर्मी मैदान को खेलने योग्य बनाने में नाकाम रहे और अंपायरों ने मैच रद्द घोषित कर दिया.
बीस ओवरों के मैच के लिए अंतिम समय सीमा छह बजकर 30 मिनट थी, लेकिन मैदानी अंपायरों ने अंतिम निरीक्षण करने के बाद इससे पहले ही मैच समाप्त घोषित कर दिया. कोरोना वायरस और खराब मौसम का असर टिकटों की बिक्री पर भी पड़ा था. दूसरा वनडे मैच 15 मार्च को लखनऊ में ओर तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ मौजूदा वनडे सीरीज के बाकी दो मैच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं. कोरोना वायरस के भयावह प्रभाव का नतीजा है कि सीरीज के बाकी बचे दो मैच बंद दरवाजे के बीच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं. पीटीआई को बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के दो मैच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं.